रायपुर, 07 अक्टूबर 2025 : छत्तीसगढ़ में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना नई ऊर्जा क्रांति का प्रतीक बनकर उभर रही है। केंद्र और राज्य सरकार दोनों के संयुक्त प्रयासों से यह योजना आम उपभोक्ताओं के जीवन में बड़ा परिवर्तन ला रही है। राज्य सरकार द्वारा दी जा रही अतिरिक्त सब्सिडी से अब सौर पैनल लगवाना और भी आसान और किफायती हो गया है।प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने आम नागरिकों के जीवन में यह बड़ा बदलाव संभव किया है।
इसी योजना से प्रेरित होकर बेमेतरा के पिकरी वार्ड क्रमांक 1 निवासी श्री पी. के. विनोद ने अपने मकान की छत पर 3 केवीए का सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित कर स्वयं बिजली उत्पादक बनने का मार्ग प्रशस्त किया है।
अब बिजली बिल लगभग शून्य, सब्सिडी सीधे खाते में
श्री विनोद बताते हैं कि पहले हर महीने उनका बिजली बिल औसतन 1200 से 1300 रुपए आता था। लेकिन सोलर सिस्टम लगवाने के बाद अब उनका बिल लगभग शून्य (केवल 80 से 100 रुपए) रह गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार से 78,000 रुपए की सब्सिडी सीधे बैंक खाते में प्राप्त हुई, जिससे लागत में बड़ी राहत मिली।
त्वरित बैंक फाइनेंस और आसान स्थापना प्रक्रिया
योजना का लाभ लेने में किसी आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए ग्रामीण बैंक से उन्हें त्वरित फाइनेंस सुविधा मिली। बैंक की सहायता से सिर्फ 5 दिनों में पूरा सोलर सिस्टम लग गया।
श्री विनोद के अनुसार, सब्सिडी का लाभ मिलने के कारण यह निवेश केवल दो वर्ष में पूरी तरह वसूल हो जाएगा, जिसके बाद वे न सिर्फ मुफ्त बिजली का उपयोग करेंगे बल्कि अतिरिक्त आय भी अर्जित करेंगे।
केंद्र और राज्य सरकार की डबल सब्सिडी से मिला दोहरा लाभ
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार इस योजना के तहत सब्सिडी उपलब्ध करा रही है, वहीं छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में 30,000 रुपए की अतिरिक्त राज्य सब्सिडी भी दी जा रही है। इससे उपभोक्ताओं को डबल राहत प्राप्त हो रही है। श्री विनोद का कहना है कि यह योजना आम जनता के लिए बचत, सहूलियत और भविष्य की सुरक्षा का एक नया अवसर लेकर आई है।
अब न बिजली कटती है, न चिंता होती है”: श्री विनोद
उन्होंने बताया पहले अक्सर बिजली कट जाती थी, जिससे नींद और बच्चों की पढ़ाई दोनों प्रभावित होती थी। अब सोलर पैनल लगने के बाद बिजली आने-जाने की झंझट खत्म हो गई है। बच्चे रात में बिना रुकावट पढ़ाई करते हैं और हम सभी सुकून से रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना ने उनके परिवार को सस्ती, सतत और स्वच्छ ऊर्जा दी है। अब वे केवल उपभोक्ता नहीं, बल्कि बिजली उत्पादक भी बन चुके हैं।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ कैसे लें?
इस योजना का लाभ लेने के लिए नेशनल पोर्टल चउेनतलंहींतण्हवअण्पद पर अपने बिजली उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करना होगा। इसके बाद अधिकृत वेंडर का चयन कर सोलर रूफटॉप प्लांट लगवाया जा सकता है। यदि उपभोक्ता किसी कारण वेंडर से संतुष्ट नहीं है, तो वेंडर बदलने का भी विकल्प है।
जनता के लिए प्रेरणा और अपील
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18
श्री विनोद ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा यह योजना हर घर को आत्मनिर्भर बना रही है। हमें प्राकृतिक संसाधनों का सही उपयोग कर न केवल अपना बिजली खर्च घटाना चाहिए बल्कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने में योगदान देना चाहिए। मैं बेमेतरा सहित पूरे प्रदेश के नागरिकों से अपील करता हूँ कि वे भी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ अवश्य उठाएँ।