हजारीबाग,8 अक्टूबर 2025(SHABD): पिछले 25 सालों से पौधरोपण को अपना मिशन बनाने वाले हजारीबाग के डॉ मनोज कुमार को जिला प्रशासन ने पद्मश्री देने की अनुशंसा की है ।विकास की दौड़ में प्रकृति की चिंता करना बड़ी बात है । हजारीबाग के डॉक्टर मनोज कुमार ऐसे ही प्रकृति प्रेमी हैं जिन्होने पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए पौधरोपण को अपना मिशन बना लिया है । पिछले 25 सालों से वे पौधरोपण कर रहे हैं और अबतक 8000 से अधिक पौधे लगाए हैं जिसमें 7000 से अधिक पौधे अब वृक्ष बन गए हैं ।
प्रकृति प्रेमी विओ 02 डॉ मनोज कुमार हजारीबाग के गवर्नमेंट बी एड कॉलेज से लेक्चरर पद से रिटायर हुए हैं । इनका पौधों से लगाव इस कद्र है की वे अपनी पेंशन की राशि भी पौधों के लिए खर्च कर रहे हैं । समाज के लोगों से भी इन्हें मदद मिलती है । कई कंपनी भी सहयोग के लिए आगे आए हैं । अब जिला प्रशासन ने उनके इस प्रयास को देखते हुए पद्मश्री देने की अनुशंसा की है जिससे वे खासे हर्षित हैं । डॉ मनोज कुमार प्रकृति को दिव्या मां की संज्ञा देते हैं । पौधा लगाने की इस मुहिम को उन्होंने हमारी धरती हमारी जिम्मेदारी नाम भी दिया है ।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18