प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से घर-घर पहुंच रही सौर ऊर्जा

रायपुर, 10 अक्टूबर 2025 :प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने आम नागरिकों को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाया है। शासन द्वारा दी जा रही सब्सिडी और आसान बैंक ऋण सुविधा से अब हर घर की छत पर सौर ऊर्जा का उजाला फैल रहा है।

इसी कड़ी में मुंगेली नगर पालिका के दीनदयाल उपाध्याय वार्ड दाउपारा निवासी श्री शेख साजिद ने इस योजना का लाभ उठाते हुए अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल स्थापित कराया है। अब उनके घर की सारी विद्युत जरूरतें सौर ऊर्जा से पूरी हो रही हैं, जिससे बिजली बिल में उल्लेखनीय बचत हो रही है।

श्री साजिद ने बताया कि शासन की इस योजना ने मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ी राहत दी है। सौर ऊर्जा से मासिक खर्चों में कमी आई है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अन्य नागरिकों से भी इस योजना का लाभ उठाने की अपील की। गौरतलब है कि योजना के तहत एक किलोवाट पर 45 हजार रुपये, दो किलोवाट पर 90 हजार रुपये और तीन किलोवाट पर 1 लाख 8 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18