लखनऊ, 12 अक्टूबर 2025(SHABD) :उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग- यूपीपीएससी की पीसीएस-2025 प्रारंभिक परीक्षा आज प्रदेशभर के 1435 केंद्रों पर सख्त निगरानी में हुई। इस परीक्षा में 200 पदों के लिए कुल 6.26 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। सुबह 9:30 से 11:30 बजे की पहली पाली की परीक्षा हुई और और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक चली।
परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए इस बार आयोग ने अत्याधुनिक कृत्रिम बुद्धिमत्ता- ए आई आधारित निगरानी प्रणाली लागू की थी। आयोग अपने हाईटेक कंट्रोल रूम से परीक्षा की लगातार निगरानी करता रहा। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश डेढ़ घंटा पहले शुरू हो गया।
साथ ही परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले केंद्र का मुख्य गेट बंद कर दिया गया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोग की परीक्षा के लिए सबसे अधिक 59 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 27,456 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। दूसरे नंबर पर वाराणसी है, जहां 49 केंद्रों पर 22,353 अभ्यर्थी शामिल पंजीकृत हैं। वहीं, मेरठ जिला यूपी में तीसरे स्थान पर है, जहां 42 केंद्रों पर कुल 19,680 अभ्यर्थी शामिल हुए।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18