बिहान की स्व-सहायता समूह की बहनों ने बनाया “उत्सव गिफ्ट हैंपर” : सरस मेला 2025 में लगाया स्टॉल

रायपुर, 12 अक्टूबर 2025। बिहान योजना के अंतर्गत स्व-सहायता समूह की बहनों द्वारा निर्मित खाद्य सामग्री एवं हस्तनिर्मित उत्पादों को दीपावली एवं त्योहारों के शुभ अवसर पर परिवारजनों एवं मित्रों को भेंट करने हेतु आकर्षक “उत्सव गिफ्ट हैंपर” तैयार किया गया है।

क्षेत्रीय सरस मेला 2025 का आयोजन जिला प्रशासन एवं पंचायत विभाग द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक पहल है | इस मेले में भाग लेने के लिए देशभर से महिलाएं पहुंची है जिसमें 202 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं | महिलाएं इसमें आत्मनिर्भर बन रही है और अपना गृह उद्योग का व्यवसाय कर रही है |

इन गिफ्ट हैंपरों में प्रदेश के विभिन्न जिलों :- जैसे कोंडागांव, सरगुजा, बस्तर, जशपुर, राजनांदगांव, रायगढ़, जगदलपुर, कोरिया सहित अन्य जिलों की स्व-सहायता समूह की बहनों द्वारा निर्मित उत्पाद शामिल हैं। बिहान के माध्यम से इन उत्पादों को सुंदर गिफ्ट पैक के रूप में तैयार कर बाजार में बिक्री हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है। यह हैंपर वर्तमान में साइंस कॉलेज मैदान, रायपुर में आयोजित क्षेत्रीय सरस मेला 2025 के स्टॉल पर उपलब्ध है।

समूह की सदस्य हेमलता कुर्रे ने बताया कि हमारे समूह की बहनों द्वारा तैयार किए गए होममेड कुकीज़, सत्तू लड्डू, महुआ लड्डू, काजू, एक्सॉटिक टी, घी, ढोकरा आर्ट नंदी, दीये, मोमबत्तियाँ, शॉल, ब्लैक राइस, मिलेट्स के नाश्ते सहित अनेक आकर्षक सामग्री वाले गिफ्ट हैंपर लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा स्व-सहायता समूहों की बहनों को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर प्रोत्साहन और सहयोग दिया जा रहा है। हमें अपने गृह उद्योग से निर्मित सामग्रियों को आम जनता तक पहुँचाने का अवसर मिला है, इसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी का आभार व्यक्त करती हूँ।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18