कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ,दिए आवश्यक निर्देश

रायपुर, 14 अक्टूबर 2025। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने आज कलेक्ट्रेट के रेडक्रॉस सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने आगामी धान खरीदी सीजन को लेकर सभी केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी समितियों के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाए जो वहां धान खरीदी की व्यवस्था सुनिश्चित करें और यह ध्यान रखें की किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। इन समितियों में शौंचालय, वेटिंग रूम, पेयजल और कैंटीन इत्यादि इंतजाम भी किए जाएं।

कलेक्टर ने मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलाना तय करें, किसी निजी अस्पताल इस योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की गड़बडी की शिकायत आए तो उसकी जांच करें और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करें। साथ ही नर्सिंग होम एक्ट के क्रियान्वयन का भी परीक्षण करें। डॉ सिंह ने कहा कि अवैध रेत उत्खनन पर सख्त रोक लगाएं। इसकी शिकायत मिलने पर टीम प्रहरी का सहयोग लेकर इस पर कड़ी कार्रवाई करंें। कलेक्टर डॉ सिंह ने कृषि विभाग को निर्देश दिया कि गिरदावरी में जिन किसानों के खेतांे का सत्यापन किया गया है उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिले।

कलेक्टर ने स्कूलों में अपार आईडी का शत-प्रतिशत निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुँचने एवं आम जनता के प्रति सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने के निर्देश भी दिए।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18