आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान: रायपुर और बिलासपुर में नागरिकों को मिले उनके वित्तीय अधिकार

रायपुर। रायपुर और बिलासपुर में आयोजित जिला स्तरीय शिविरों के माध्यम से नागरिकों को उनके अनक्लेम्ड (अप्राप्त) जमा, बीमा दावे, डिविडेंड, शेयर, म्यूचुअल फंड और पेंशन राशि के दावों की जानकारी दी गई। वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार और भारतीय रिज़र्व बैंक की यह पहल नागरिकों के वित्तीय अधिकारों की सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई। शिविरों में मौके पर कई दावे निस्तारित किए गए और पात्र लाभार्थियों को राशि लौटाई गई, जिससे वित्तीय पारदर्शिता और जनहित को बल मिला।
रायपुर जिला स्तरीय शिविर कलेक्टरेट परिसर में आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ जिला कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के उप महाप्रबंधक श्री राकेश कुमार सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर श्री कुमार विश्वरंजन, नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप, भारतीय रिज़र्व बैंक से श्री नवीन कुमार तिवारी, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के सहायक महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार सिंह, तथा अग्रणी जिला प्रबंधक रायपुर श्री मोहम्मद मोफीज सहित विभिन्न बैंकों और बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

विशेषज्ञों ने नागरिकों को अनक्लेम्ड खातों, बीमा दावों, डिविडेंड, शेयर, म्यूचुअल फंड और पेंशन से संबंधित धनराशि प्राप्त करने की विस्तृत जानकारी दी। कई लाभार्थियों के दावे मौके पर निस्तारित किए गए, जबकि शेष मामलों की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। उपस्थित नागरिकों ने इस पहल को वित्तीय पारदर्शिता और जनहित में सराहनीय कदम बताया।
बिलासपुर जिला स्तरीय शिविर भारतीय स्टेट बैंक (लीड बैंक, बिलासपुर) के नेतृत्व में जल संसाधन विभाग के सभागार में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बिलासपुर श्री सत्य कुमार अग्रवाल ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान नागरिकों के निष्क्रिय खातों में पड़ी जमा धनराशि को उनके वास्तविक मालिकों तक पहुँचाने का अभिनव और जनोन्मुख प्रयास है।

शिविर के दौरान 133 निष्क्रिय खातों से कुल ₹140.01 लाख की राशि का निपटान किया गया। मौके पर ₹7.49 लाख और ₹3.31 लाख की राशि पात्र लाभार्थियों को लौटाई गई। इस अभियान में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, बंधन बैंक और जीवन बीमा निगम सहित कई वित्तीय संस्थान शामिल हुए।

कार्यक्रम का संचालन जिला प्रबंधक बिलासपुर श्री दिनेश उरांव और अग्रणी जिला प्रबंधक श्री धन्यवाद शापन अग्रणी ने किया। दोनों जिलों के प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे आगामी शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने वित्तीय अधिकार सुरक्षित करें और “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान को एक जन आंदोलन के रूप में सफल बनाएं

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18