अलीगढ़ जेल में भाई दूज धूमधाम से मनाया गया

लखनऊ (SHABD) :आज अलीगढ़ जेल में भाई दूज का पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। बहनों ने व्रत रखकर अपने भाइयों को मिठाई खिलाई और गोला देकर उनकी दीर्घायु की कामना की। यह पर्व भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है। जेलर कमलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा के अनुसार यह त्यौहार आज, 23 अक्टूबर 2025 को जिला कारागार अलीगढ़ में माननीय मुख्यमंत्री और कारागार मंत्री की प्रेरणा से आयोजित किया गया।

जेल में आने वाली बहनों को तिलक कर उनके भाइयों से प्रातः 8:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक मिलने की सुविधा दी गई। अब तक लगभग 200 बहनों ने तिलक कर अपने भाइयों से मिलकर परंपरा का पालन किया। इसके अलावा, जेल में बहनों के बैठने और जलपान की भी विशेष व्यवस्था की गई है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18