उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कच्चापाल के में बच्चों संग किया भोजन

रामकृष्ण मिशन आश्रम में पूजा अर्चना कर की क्षेत्र के सुख एवं शांति की प्रार्थना

रायपुर, 25 अक्टूबर 2025 :उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज अपने नारायणपुर प्रवास के दौरान कच्चापाल के रामकृष्ण मिशन आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने आश्रम में पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख एवं शांति की प्रार्थना की। आश्रम के प्राचार्य महाराज स्वामी वसुदानंद से मुलाकात कर उनसे क्षेत्र के विकास एवं आश्रम की सुविधाओं के संबंध में चर्चा की।

इस दौरान उन्होंने आश्रम में अध्ययनरत बच्चों से मुलाकात कर बातें की। जहां बच्चों से रोचक बातचीत में उनके प्रश्नों के त्वरित जवाब बच्चों ने दिए, जिसपर उन्होंने सभी की प्रसंशा की। उन्होंने आश्रम के बच्चों के साथ ही जमीन पर बैठकर भोजन किया। बच्चे पहली बार अपने बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री को पाकर बहुत प्रसन्न थे।

उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ाई कर देश के विकास में सहयोग देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने शासन द्वारा बच्चों की अच्छी शिक्षा हेतु चलाई जा रही योजनाओं की भी बच्चों को जानकारी दी एवं शिक्षा में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरन्त जिला प्रशासन को सूचित करने को कहा। उन्होंने कहा कि शासन राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और हर बच्चे तक अच्छी शिक्षा को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18