अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में बिल्हा, निपानिया, भाटापारा, हथबंद एवं तिल्दा नेवरा रेलवे स्टेशन में अमृत संवाद कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर – 25 अक्टूबर 2025 : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर रेल मंडल में विशेष अभियान 5.0 के तहत “अमृत संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इसी श्रृंखला में आज दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को बिल्हा, निपानिया, भाटापारा, हथबंद एवं तिल्दा नेवरा रेलवे स्टेशन में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बजरंग अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में “अमृत संवाद” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान यात्रियों एवं स्थानीय नागरिकों ने स्टेशन पुनर्विकास कार्य, यात्री सुविधाओं में सुधार, स्वच्छता एवं स्टेशन सौंदर्यीकरण जैसे विषयों पर रेल अधिकारियों के साथ सार्थक संवाद किया । उपस्थित नागरिकों एवं यात्रियों ने रेलवे द्वारा स्टेशनों पर किए जा रहे विकास एवं पुनर्विकास कार्यों की सराहना करते हुए अनेक रचनात्मक सुझाव भी प्रस्तुत किए । इन सुझावों पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया ।

अपर मंडल रेल प्रबंधक ने अमृत संवाद में कहा कि “अमृत संवाद” कार्यक्रम का उद्देश्य रेल प्रशासन और नागरिकों के बीच एक सशक्त एवं सीधा संवाद स्थापित करना है । भारतीय रेल को अधिक आधुनिक, स्वच्छ, सुरक्षित, यात्री-अनुकूल एवं जन-केंद्रित बनाने की दिशा में यह पहल एक महत्वपूर्ण कदम है । उन्होंने कहा कि यात्रियों के सुझाव रेलवे की प्रगति के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं और इन सुझावों को नीतिगत रूप से लागू करने के लिए गंभीरता से विचार किया जाएगा ।
उन्होंने अमृत भारत स्टेशनों पर चल रहे निर्माण अधीन कार्यों का निरीक्षण भी किया। स्टेशनों पर आवागमन हेतु एप्रोच रोड, रेलवे कॉलोनी की व्यवस्था, विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बजरंग अग्रवाल एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश सिंह मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण, रेलवे कर्मचारी एवं यात्रीगण, स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18