संभल हिंसा के मुख्य आरोपित शारिक साठा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने की उद्घोषणा और संपत्ति पर चस्पा किया नोटिस

लखनऊ (SHABD) : संभल में 24 नवंबर 2024 को हुए सर्वे विरोधी हिंसक प्रदर्शन के मुख्य आरोपित शारिक साठा के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। विशेष अनुसंधान दल (SIT) ने न्यायालय के आदेश पर डुगडुगी बजाकर उद्घोषणा की और उसकी संपत्ति पर नोटिस चस्पा किया। शारिक साठा पर तीन लोगों की हत्या और हिंसा भड़काने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार, वह इस घटना का मास्टरमाइंड है और लंबे समय से फरार चल रहा है। उस पर 60 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जांच में पता चला है कि वह विदेश भाग चुका है और वहीं से अपराधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ 84 बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए लुक आउट नोटिस जारी किया है और अब रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी की जा रही है।

शारिक की 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की जा चुकी है। प्रशासन ने उसकी कुर्क जमीन पर असमोली सीओ कार्यालय बनाने का निर्णय लिया है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18