हर गाँव में अब दिखेगी विकास की नई पहचान : किरण देव

विकास की सौगात: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने चांदामेटा,छिंदगुर, मुण्डागढ़ एवं कोलेंग में करोड़ों के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम चांदामेटा, मुण्डागढ़ एवं कोलेंग में आयोजित कार्यक्रम में 02 करोड़ 36 लाख की लागत से कई विकास कार्यों की सौगात दी। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम ग्रामीण अधोसंरचना को सुदृढ़ करने और जनसुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव का चांदामेटा मुण्डागढ़ एवं कोलेंग पहुँचने पर जगह-जगह पारंपरिक रूप से स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान धुरवा नाचा दल की प्रस्तुति ने सबका ध्यान आकृष्ट किया। यहाँ आज आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में श्री देव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली ‘सुशासन की सरकार’ में मातृशक्ति को विशेष सम्मान मिला है और अब हर गाँव विकास की नई पहचान बनेंगे। ग्रामवासियों के मांग के अनुरूप चांदामेटा में 02 किलोमीटर सड़क निर्माण की घोषणा भी श्री देव ने की। इसी प्रकार ग्राम पंचायत चांदामेटा में सामुदायिक भवन का लोकार्पण लागत 10 लाख, प्राथमिक शाला भवन 20 लाख, आंगनबाड़ी भवन 11.69 लाख रुपए व अन्य कार्यों का लोकार्पण किया गया।

मुण्डागढ़ पंचायत में प्राथमिक शाला भवन निर्माण लागत 15 लाख का लोकार्पण किया गया। कोलेंग पंचायत में ऑडिटोरियम हॉल लागत 19.65 लाख, बाजार शेड 20 लाख, आंगनबाड़ी भवन 11.70 लाख, महतारी सदन 25 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण 12 लाख एवं पंचायत क्षेत्र में विभिन्न सीसी सडक निर्माण, पुलिया निर्माण, किचन शेड, बाऊण्डीवाल एवं बोर खनन एवं अन्य मूलभूत विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया गया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री देव ने लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि विकास का लाभ समाज के हर वर्ग और हर गाँव तक पहुँचे। श्री देव ने कहा सभी ग्रामवासियों की मांग के अनुरूप क्षेत्र का विकास किया जा रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार के नेतृत्व में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य जारी रहेगा। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर में विकास की नई दिशा देने का कार्य किया जा रहा है। चांदामेटा में 80 सीआरपीएफ बटालियन द्वारा सामुदायिक भवन में ग्रामवासियों के लिए टेंट सामग्री का वितरण किया गया। इससे ग्रामीणों को सुविधा होगी। श्री देव ने स्पष्ट किया कि, “महतारी सदन केवल एक भवन नहीं है, बल्कि यह महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक और नेतृत्व सशक्तीकरण का केंद्र बनेगा।” राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि ग्रामीण अंचलों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ़्तार अब और तेज़ होगी।

भाजपा जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र व छत्तीसगढ़ राज्य में चहुँमुखी विकास कार्य हो रहे हैं।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

इस अवसर पर विद्याशरण तिवारी, गोविंद ईनाणी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मानकदई कश्यप, उपाध्यक्ष हरिप्रसाद, दरभा मंडल अध्यक्ष देवीप्रसाद बेंजाम, गागराराम नाग, संतोष बधेल, लखींधर बधेल, अमल बैस, सरपंच सुखमन नाग, लालूराम, सुखराम बधेल, लाखेदई एवं धमेंद्र ठाकुर, रामसिंह, दिनेश पांडे, महादेव, पुरा कुंजाम, पांडूराम, मांगु, बुदरा पुजारी, अनंतराम, सीईओ वीरेंद्र बहादुर, डीईओ बलिराम बधेल, बीईओ जगदीश पात्र, सीआरपीएफ के श्री पंकज तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।