नई दिल्ली (SHABD) : राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम वर्षा) की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके तहत कानपुर से क्लाउड सीडिंग के लिए विमान ने उड़ान भरी है, जो निर्धारित मार्गों से होते हुए दिल्ली-एनसीआर के ऊपर प्रयोग करेगा और इसके बाद मेरठ में उतरेगा।
इस अभियान के तहत कुल पांच ट्रायल किए जाने की योजना है। मौसम विभाग का कहना है कि विमान तय रूट पर उड़ान भरते हुए बादलों में विशेष रसायनों का छिड़काव करेगा ताकि कृत्रिम वर्षा के माध्यम से हवा में मौजूद प्रदूषक कणों की मात्रा कम की जा सके। इससे दिल्ली की वायु गुणवत्ता (AQI) में सुधार की उम्मीद है।
इससे पहले बुराड़ी और खेरा के बीच क्लाउड सीडिंग की एक परीक्षण उड़ान की जा चुकी है, जिसमें विशेषज्ञ टीमों ने मौसम की परिस्थितियों और तकनीकी संभावनाओं का आकलन किया था।
यह पूरा प्रयोग भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यदि यह प्रयोग सफल रहा, तो भविष्य में बड़े पैमाने पर क्लाउड सीडिंग के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता सुधारने की दिशा में स्थायी कदम उठाए जा सकते हैं।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

