मुख्यमंत्री को श्री पण्डोखर सरकार दिव्य दरबार में शामिल होने का मिला आमंत्रण

रायपुर 17 फरवरी 2022 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के नेतृत्व में भीमा कोटेश्वर महादेव समिति के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की और उन्हें पण्डोखर सरकार दिव्य दरबार कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया। मनोज मंडावी ने मुख्यमंत्री को बताया कि पण्डोखर सरकार के आध्यात्मिक प्रवचन का कार्यक्रम भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित संबलपुर में 22 से 24 फरवरी और धमतरी जिले के कोटाभर्री (नगरी) में 25 से 27 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पण्डोखर सरकार दिव्य दरबार कार्यक्रम में आमंत्रण हेतु प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के सदस्य विनोद तिवारी, त्रिलेश नायता, हरीश मालू, भावेश पारिख आदि उपस्थित थेे।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18