तीन दिवसीय श्री रामरेखा धाम महोत्सव का समापन

सिमडेगा(SHABD) : सिमडेगा के तीर्थ स्थल श्री रामरेखा धाम में आयोजित तीन दिवसीय राजकीय रामरेखा महोत्सव का आज समापन हो गया। मान्यता है कि वनवास काल में भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी का यहां आगमन हुआ था। इस तीन दिवसीय महोत्सव में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और उन्होंने गुफा मंदिर में स्थित विग्रहों के दर्शन पूजन किए।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें कलाकारों ने हिंदी और नागपुरी भजनों और गीतों की प्रस्तुति से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। एक छोटी बच्ची के नागपुरी गीत को काफी पसंद किया गया। उपायुक्त कंचन सिंह और पुलिस अधीक्षक एम अर्शी ने राजकीय रामरेखा महोत्सव के सफल आयोजन पर सबों का आभार जताया है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18