रायपुर, 24 नवंबर 2025 : वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा नारायणपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप ने जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान विकासखण्ड ओरछा में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की। मंत्री श्री कश्यप ने यहां 52.02 लाख रुपये की लागत वाले निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 16 लाख 53 हजार रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर क्षेत्र को विकास की सौगात दी।
मंत्री श्री कश्यप ने ग्राम ईरकभट्टी में स्वास्थ्य भवन के लिए 28 लाख 51 हजार रूपए और ग्राम मोहंदी में स्वास्थ्य भवन के लिए 28 लाख 51 हजार रुपये का लोकार्पण किया। जनपद पंचायत कार्यालय के सामने टॉ-वॉल, फेंसिंग एवं अन्य आवश्यक निर्माण के लिए 10 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में इंटरलॉकिंग, बैडमिंटन-बॉलीबॉल कोर्ट एवं मैदान समतलीकरण के लिए 6 लाख 53 हजार रुपये के कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
ओरछा में बनेगा तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र
कार्यक्रम में मंत्री श्री कश्यप ने ओरछा में तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र स्थापित करने की घोषणा की। यह केंद्र बस्तर की सांस्कृतिक विरासत,वन-संपदा संरक्षण और पारंपरिक तेंदूपत्ता संग्रहण की ऐतिहासिक प्रक्रिया को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही यह स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार एवं प्रशिक्षण के नए अवसर भी प्रदान करेगा।
इस अवसर पर मंत्री श्री कश्यप से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं ने खेल कोच की मांग रखी। मंत्री श्री कश्यप ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कौशल विकास और प्लेसमेंट गतिविधियों को और अधिक तेज एवं प्रभावी बनाया जाएगा, ताकि युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त हों।
अबूझमाड़ मल्लखंभ के खिलाड़ियों ने देश-विदेश में नारायणपुर का नाम रोशन
मंत्री श्री कश्यप ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्य के गठन और बस्तर ओलंपिक से जुड़े प्रश्न पूछे। उन्होंने सही उत्तर देने वाले बच्चों को नकद राशि और चॉकलेट देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलों में सक्रिय भागीदारी से बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। अबूझमाड़ मल्लखंभ के खिलाड़ियों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी आज देश-विदेश में नारायणपुर का नाम रोशन कर रहे हैं।
गांवों तक विकास पहुँचाना सरकार की प्रतिबद्धता
मंत्री श्री कश्यप ने कहा कि शासन की नियद नेल्लानार योजना के माध्यम से आज दुर्गम क्षेत्रों तक सभी मूलभूत सुविधाएँ पहुँच रही हैं। उन्होंने महिलाओं से महतारी वंदन योजना की जानकारी ली और बताया कि तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि बढ़ाकर 5500 रुपये कर दी गई है। उन्होंने अधिकारियों को छात्रों के लिए करियर मार्गदर्शन शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
धान उपार्जन केंद्र ओरछा का किया निरीक्षण, किसानों का किया सम्मान
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18
धान खरीदी केंद्र ओरछा में मंत्री श्री कश्यप ने किसानों का आत्मीय स्वागत किया समर्थन मूल्य 3100 रुपये प्रति क्विंटल और पारदर्शी प्रक्रिया से संतुष्ट किसान बंजाराम ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया। मंत्री श्री कश्यप ने मॉइस्चर मीटर से धान की नमी जांचा, धान की तौल प्रक्रिया देखी और किसानों की सुविधाएँ सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान किसान बंजाराम ने 40 क्विंटल धान बेचा। इस अवसर पर श्री रूपसाय सलाम, श्री नारायण मरकाम, संध्या पवार, गुड्डू उसेण्डी, राकेश उसेण्डी, पंकज जैन, कोंगे एवं डुंगा के सरपंच अधिकारीए कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

