रायपुर 28 नवंबर : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) अगर किसी की जिदगी बना सकता है तो किसी को बर्बाद भी कर सकता है । नई पीढ़ी को इसका विशेष ध्यान रखना होगा यह बात सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल एआई कार्यशाला समापन समारोह में कही।
गौरतलब है कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी 9 विधानसभाओं में पिछले दिनों विद्यार्थियों को निशुल्क एआई प्रशिक्षण दिया गया था। इसमें प्रति विधानसभा 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था, इसप्रकार पूरे लोकसभा क्षेत्र में 3000 विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया । इस दौरान श्री बृजमोहन अग्रवाल पर बनाये गए गाने की लांचिंग की गई । जिसे कार्यशाला के दौरान बच्चों ने केवल 2 मिनट में बनाया था ।
कार्यशाला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सांसद द्वारा सम्मानित किया गया ।देवेन्द्रनगर स्थित श्री बालाजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में श्री अग्रवाल ने कहा कि नई पीढ़ी को एआई की अच्छाई के साथ बुराई भी बताना जरूरी है ।
एआई का उपयोग न केवल पढ़ाई बल्कि हम नेताओं को भी जरूरत पड़ने लगी है ।हमें किसी विषय पर भाषण देना हो या कोई रेफरेंस देखना हो एआई के माध्यम से सेकेंड में मिल जाता है ।
स्कूली स्तर पर सभी बच्चों को ए आई की ट्रेनिंग अनिवार्य होना चाहिए ।कार्यक्रम में आंध्र एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जी स्वामी, कार्यक्रम प्रभारी संजय जोशी, कार्यक्रम संयोजक श्री दानसिंह देवांगन समेत कई स्कूल के बच्चे उपस्थित थे ।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

