मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया 8 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाले पुल निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

रायपुर, 02 दिसंबर 2025 :सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिरमताल और कुस्मुसी में लगभग 8 करोड़ रुपये से अधिक की कुल लागत से बनाए जा रहे उच्चस्तरीय पुल एवं पुलिया निर्माण कार्यों का आज विधिवत शुभारंभ पूजा-अर्चना के साथ किया गया। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के निर्देशन एवं पहल पर यह बहुप्रतीक्षित कार्य शुरू हुआ है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में आवागमन और विकास को नई दिशा मिलने वाली है।

ग्राम बिरमताल और कुस्मुसी में भूमिपूजन के दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुम सिंह, जनपद उपाध्यक्ष श्री राजीव प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्री रामू गोस्वामी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री मार्तण्ड साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

लोक निर्माण विभाग के अनुसार दोनों स्थानों पर निर्माण कार्य पूरे होने के बाद क्षेत्र के 16 से अधिक गांवों के लगभग 16,000 से अधिक ग्रामीण प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे। पुल निर्माण से दूरस्थ गांवों का जिला मुख्यालय, तहसील व जनपद मुख्यालयों के साथ संपर्क मजबूत होगा तथा बाजार, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा तक पहुंच और अधिक सुगम होगी।

इन परियोजनाओं के शुरू होने से भटगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में विकास की रफ्तार तेज होगी और स्थानीय लोगों के लिए आवागमन, व्यापार और दैनिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध होगी।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18