रायपुर/06 दिसंबर 2025। कांग्रेस के नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्षों की पहली बैठक राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी सचिव द्वय जरिता लेतफ्लांग, विजय जांगिड़ की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, डॉ. शिवकुमार डहरिया भी उपिस्थत थे।
बैठक में नवनियुक्त जिला एवं शहर कांग्रेस अध्यक्षों का स्वागत, मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति पर चर्चा एवं समीक्षा, नई दिल्ली में 14 दिसंबर को आयोजित वोट चोर, गद्दी छोड़ महारैली में सहभागिता पर चर्चा, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर मासिक बैठकें आयोजित करने पर चर्चा, संगठन की मजबूती के लिए आगामी रणनीति एवं संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा तथा धान खरीदी की परेशानी, जमीन की गाईडलाइन की बढ़ी दरों, बिजली के दाम 400 यूनिट की कटौती पर चर्चा किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि देश में पहली बार संगठन सृजन का काम हुआ है। आलाकमान ने आप सभी पर भरोसा जताया है। उस पर खरे उतरना है। एआईसीसी और पीसीसी के निर्देशो का पालन करना है। आप सबकी सक्रियता जरूरी है। भ्रष्ट सरकार के खिलाफ लड़ना है। जनता के मुद्दे को लेकर सरकार को फैलियर साबित हो रही है और तीन साल तक इन मुद्दों को बढ़ाकर सरकार के खिलाफ लड़ाई और तेज करनी है। देश और प्रदेश में सरकार बनाना हमारी प्राथमिकता है। सभी सामंजस्य बनाकर काम करना है। सभी जिलों में सोशल मीडिया टीम बनाना, प्रकोष्ठ की नियुक्ति करना है, एसआईआर का की प्राथमिकता में ले, 14 दिसंबर को सभी को अधिक साथियों के साथ दिल्ली रैली में जाना है।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सभी जिला अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि संगठन सृजन का काम अच्छे से चला। धान खरीदी में हर किसान से साढ़े सात रू. प्रति बोरे के हिसाब से लिया जा रहा है। आपको सभी प्रकोष्ठ में महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, युवा कांग्रेस के साथ मिलकर काम करना है। जिला स्तर पर सेवादल मजबूत करना है। हम सबकी जवाबदारी है कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बात को जनता तक ले जाये। कांग्रेस नेता राहुल गांधी नया मजबूत संगठन तैयार करना चाहते है। एकता, संघर्ष और शांति के लिए आपको जवाबदारी मिली है। राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी का देश-प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का सपना है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं को पर्याप्त स्थान दिया है। एसआईआर प्रक्रिया में सक्रिय रूप से काम करे। नाम कटे है वो जुड़े मत और अपने लोगो का नाम नहीं कटना चाहिए। 14 दिसंबर को दिल्ली में वोट चोर, गद्दी छोड़ कार्यक्रम में भाग लेना है। धान खरीदी में किसानों के साथ खड़े रहना है। भाजपा सरकार ने किसानों के धान खरीदी में मूर्खतापूर्ण निर्णय लिया है। किसानों को ऑनलाईन टोकन में किसानों को परेशान आ रही है और ऑफलाइन शुरू नहीं किया है। शहरी क्षेत्रों में, हर जिले में जमीन रजिस्ट्री फीस और गाईडलाइन दर बढ़ा दी है। जमीन व्यापारी-व्यवसायी सड़क पर आ गये है। दुर्ग में व्यापारियों पर लाठीचार्ज हुआ है। 151 के बाद 307 लगा दिया है। मकानो के संपत्ति कर बढ़ने वाला है। 1 बार तय होने पर 30 साल तक चलता था वह हर साल संपत्ति कर बढ़ेगा। 0.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.6 प्रतिशत कर दिया है। पूरे प्रदेश में खलबली मचने वाली है। शराब में नकली होलोग्राम रोज पकड़ाया जा रहा है। कवर्धा, राजनांदगां, रायपुर ग्रामीण में नकली होलोग्राम चल रहा है। इनके भ्रष्टाचार को उजागर करना, भाजपा के फासीवादी से लड़ना है।
एआईसीसी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह-प्रभारी जरिता लेतफ्लांग ने कहा कि सभी को अनिवार्य रूप से संगठन की जिला ब्लाक एवं मंडल तथा बूथों की बैठके करना है। जिला मुख्यालय में केवल बैठके नहीं होनी चाहिए। सभी के कामों की मानिटरिंग होगी।
एआईसीसी के सह-सचिव एवं छत्तीसगढ़ सह-प्रभारी विजय जांगिड़ ने कहा कि मासिक नियमित बैठके होनी चाहिए। अलग-अलग ब्लॉकों में बैठक होना चाहिए। ब्लॉकों में प्रभारी बनाये। ब्लाको की मासिक बैठक होनी चाहिए। महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, युवा कांग्रेस भी बैठकों में सुनिश्चित करे। पूर्व डीसीसी अध्यक्षों को भी बैठको में बुलाये उनका सुझाव ले।
बैठक में रायपुर शहर जिला अध्यक्ष कुमार शंकर मेनन, रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे, बलोदाबाजार जिला अध्यक्ष सुमित्रा घृतलहरे, गरियाबंद जिला अध्यक्ष सुखचंद बेसरा, महासमुंद जिला अध्यक्ष द्वारकाधीश यादव, धमतरी जिला अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर, बालोद जिला अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी, दुर्ग शहर धीरज बाकलीवाल, दुर्ग ग्रामीण राकेश ठाकुर, भिलाई शहर मुकेश चंद्राकर, बेमेतरा आशीष छाबड़ा, राजनांदगांव शहर जितेंद्र उदय मुदलियार, राजनंदगांव ग्रामीण विपिन यादव, मोहला मानपुर अंबागढ़ सुरजीत सिंह ठाकुर, खैरागढ़ छुईखदान गंडई कोमल दास साहू, जगदलपुर शहर सुशील मौर्य, बस्तर ग्रामीण प्रेम शंकर शुक्ला, सुकमा हरीश लकमा, कोंडागांव रवि घोष, बीजापुर लालू राठौर, कांकेर बसंत यादव, दंतेवाड़ा सलीम रजा उस्मानी, बिलासपुर शहर सिद्धांशु मिश्रा, बिलासपुर ग्रामीण महेंद्र गंगोत्री, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही गाजमती भानु, कोरबा शहर मुकेश कुमार राठौर, कोरबा ग्रामीण मनोज चौहान, जांजगीर चांपा राजेश अग्रवाल, शक्ति रश्मि गबेल, रायगढ़ शहर शाखा यादव, रायगढ़ ग्रामीण नागेंद्र नेगी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ ताराचंद देवांगन, जशपुर यूडी मिंज, सरगुजा बालकृष्ण पाठक, सूरजपुर शशि सिंह कोर्राम, बलरामपुर हरिहर प्रसाद यादव, कोरिया प्रदीप गुप्ता, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर अशोक श्रीवास्तव, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री दीपक मिश्रा, सकलेन कामदार, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला उपस्थित थे।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

