छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी भंग कर दी गई

रायपुर। छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन की विशेष आमसभा दिनाँक 07/12/2025 को अध्यक्ष श्री जी. एस. बामरा जी के नेतृत्व में किया गया। छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के विभिन्न जिले के पदाधिकारी एवं प्रशिक्षक उपस्थित हुये। विशेष आगराभा में श्री अमरनाथ सिंह के द्वारा छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के नियमावली के नियम का पालन नहीं करना, दुर्ग जिले में अस्मिता लीग मान्यता प्राप्त संस्था को आयोजन की अनुमति न देकर दुर्ग जिले में जिनकी मान्यता छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन से नही है, उनको दिया गया। छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के खाते से बिना कार्यकारिणी के अपुमति के लगभग 25 लाख रूपये स्वयं के एवं अपने परिचितों के खाते में ट्रांसफर किया। छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के नियमावली के अनुसार किसी भी जिले को मान्यता प्रदान नही की एवं जिलों के मान्यता संबंध में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया को गलत जानकारी देने के संबंध में वर्चा की गई। दूसरे राज्य के बच्चों को छत्तीसगढ़ का खिलाड़ी बता कर खिलाया गया।

जी. रवि राजा ने यह भी बताया कि श्री अमरनाथ सिंह के द्वारा साधारण सभा कराया गया जिसमें जो लोग संस्था के सदस्य नहीं है उन्हें अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष बनाया। दिनाँक 07/05/2025 का राहायक पंजीयक के आदेश का पालन नहीं किया। उक्त सभी मुद्दों पर चर्चा की गई। डॉ मेजर सिंह के कार्यकारिणी भंग करने के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से कार्यकारिणी भंग कर दी गई।

छत्तीसगढ एथलेटिक्स एसोसिएशन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सात सदस्यों का एडहोक कमेटी का गठन किया गया जिसमें श्री परविन्दर सिंह दुर्ग, श्री सौरभ लूनिया बालोद, श्री गौतम एस. गोलचा नारायणपुर, श्री जगपाल सिंह धालीवाल रायपुर, श्रीमती रितिका यादव धमतरी, श्री अभिषेक कुजूर जशपुर एवं श्री रवि राजा दुर्ग को एडहोक कमेटी का रादस्य बनाया गया। इनके नेतृत्व में तीन महीने के भीतर छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नियम के अनुसार चुनाव कराने का निर्णय लिया गया।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18