रायपुर, 11 दिसंबर 2025 : छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड द्वारा राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 08 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक विशेष गतिविधियों और प्रतियोगिताओं की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में प्रदेश के विभिन्न पर्यटन केंद्रों एवं रिजॉर्ट्स के साथ‑साथ पर्यटन बोर्ड के प्रधान कार्यालय रायपुर में भी विविध रचनात्मक कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य छत्तीसगढ़ पर्यटन को नए आयाम देना है।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पर्यटन बोर्ड ने 15 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है। प्रतियोगिता का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन स्थलों को नई दृष्टि से सामने लाना है। प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ के पर्यटन, संस्कृति, सौंदर्य, विरासत पर स्लोगन लिखना होगा।
प्रतियोगिता में भारत के किसी भी हिस्से से 16 वर्ष या उससे अधिक आयु के प्रतिभागी ऑनलाइन माध्यम से अपनी प्रविष्टि भेज सकेंगे। स्लोगन स्वयं द्वारा निर्मित, मौलिक तथा छत्तीसगढ़ पर्यटन, रजत जयंती वर्ष 2025 की थीम पर आधारित होना चाहिए। स्लोगन अधिकतम 20 शब्दों का हो सकता है। किसी भी प्रकार की नकल, कॉपीराइट उल्लंघन या पूर्व प्रकाशित सामग्री स्वीकार्य नहीं होगी। स्लोगन हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में हो सकती है। एक प्रतिभागी केवल एक स्लोगन भेज सकेगा। भेजे गए स्लोगन का उपयोग बोर्ड द्वारा प्रचार-प्रसार में बिना अतिरिक्त अनुमति के किया जा सकेगा।
प्रतिभागियों को स्लोगन निर्धारित ईमेल it@visitcg.in के जरिए प्रेषित करनी होगी, साथ ही अपना नाम, आयु, मोबाइल नंबर, ई-मेल, पता का संक्षिप्त विवरण दर्ज करना अनिवार्य रहेगा।
प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन रचनात्मकता, तकनीकी गुणवत्ता, विषय के अनुरूपता और पर्यटन मूल्य जैसे मानदंडों के आधार पर विशेषज्ञ ज्यूरी द्वारा किया जाएगा। विजेताओं की घोषणा 19 दिसंबर को की जाएगी। प्रथम पुरस्कार के रूप में 1500 रू नगद, द्वितीय पुरस्कार के रूप 1000 रू नगद तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 700 रुपये नकद राशि प्रदान की जाएगी, साथ ही विजेताओं को प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे।
उत्कृष्ट स्लोगन को भविष्य में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की प्रचार सामग्री और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्थान देने पर भी विचार किया जाएगा, जिससे प्रतिभागियों को व्यापक पहचान मिल सकेगी। इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देंगी, बल्कि युवाओं में रचनात्मक अभिव्यक्ति और कला के प्रति रुचि भी सशक्त रूप से बढ़ाएंगी, इसलिए राज्य के युवाओं, पर्यटकों और आम नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है। अधिक जानकारी के लिए 89823-25900 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

