रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थापना के शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन के विषयों के साथ समाज में जागरण एवं लोगों की सक्रिय सहभागिता के साथ कार्यों को गति दे रहा है. इसी क्रम में 31 दिसंबर 2025 बुधवार को हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम रायपुर के अभनपुर के सोनपैरी स्थित असंग देव कबीर आश्रम में आयोजित होगा.
हिन्दू सम्मेलन में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत जी 30 दिसंबर को तीन दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंच चुके हैँ. वह 1 जनवरी 2026 तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. अपने प्रवास के दौरान वह हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करने के साथ सद्भाव बैठक, युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में समाज के प्रबुद्ध जन, युवाओं से संवाद भी करेंगे. बुधवार को आयोजित हिन्दू सम्मेलन में डॉ मोहन भागवत जी मुख्यवक्ता एवं मुख्य अतिथि पूज्य गुरुदेव राष्ट्रीय संत श्री असंग देव जी होंगे. कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक सम्पन्न होगा.
संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी पर्व के मौके पर देशभर में मंडल, बस्ती एवं नगर स्तर पर पथसंचलन का आयोजन किया. इसी प्रकार नवंबर माह में वृहद गृह संपर्क कार्यक्रम संचालित किया गया जिसमें स्वयंसेवकों ने परिवारों में संपर्क कर पंच परिवर्तन के विषय में लोगों की सहभागिता का आह्वान किया. इसी क्रम में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संपूर्ण हिन्दू समाज के लोग सहभागी होंगे.
यहां उल्लेखनीय है कि विजयादशमी 2025 से आगामी विजयादशमी पर्व 2026 तक संघ शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है. इस दौरान संघ के स्वयंसेवक समाज जीवन से जुड़े विभिन्न कार्य एवं गतिविधियों को और भी प्रभावी रूप से जन-जन तक लेकर जाएंगे.
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

