भाजपा ने एसआईआर में आम नागरिकों को हो रही समस्याओं को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिया ज्ञापन

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विजयशंकर मिश्रा, प्रदेश कार्यालय प्रमुख (एसआईआर) मोहन पवार, आईटी सेल के प्रदेश संयोजक सुनील पिल्लई और वैभव वैष्णव बैरागी ने मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक पत्र सौंपकर एसआईआर प्रक्रिया में हो रहीं अनियमितताओं पर ध्यान आकृष्ट किया है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मिश्रा ने बताया कि दावा आपत्ति केंद्रों में नियुक्त बी.एल.ओ. उपलब्ध नहीं रहते हैं और न ही बी.एल.ओ. घर-घर जाकर प्राप्त दावा-आपत्ति का सत्यापन कर रहे हैं। इस कारण प्राप्त दावा आपत्ति का समुचित निराकरण नहीं हो रहा है तथा दावा आपत्ति निराधार रूप से खारिज की जा रही है। इस कारण पात्र मतदाताओं का नाम जुड़ नहीं पा रहा है तथा अपात्र मतदाताओं का नाम नहीं कट पा रहा है।

इसी प्रकार दावा आपत्ति केंद्रों में बी.एल.ओ. के पास फॉर्म 6, 7 एवं 8 उपलब्ध नहीं हैं जिससे मतदाता दावा-आपत्ति के अधिकार से वंचित हो रहे हैं। पत्र में बताया गया कि इस विषय में जब ई.आर.ओ. अथवा जिला निर्वाचन अधिकारियों (जिला कलेक्टरों) को शिकायत की जाती है तो उनके द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है। भाजपा नेताओं ने इन अनियमितताओं का निराकरण किए जाने हेतु ई.आर.ओ. जिला निर्वाचन अधिकारी तथा बी. एल. ओ. को समुचित निर्देश जारी करने की मां की है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18