विकास कार्याें को समय सीमा में पूर्ण करें – विधायक सुनील सोनी

रायपुर 08.01.26। रायपुर दक्षिण विधायक सुनील कुमार सोनी ने आज विधायक कार्यालय में विधायक निधि के विकास कार्यों, 8 सर्वसुविधायुक्त नए आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली, जिसमें उन्होंने विगत बैठक की प्रगति की विस्तृत चर्चा की तथा विधायक निधि के 33 स्वीकृत कार्यों के निर्माण में विलंब किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ एवं समय सीमा में पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया।

विधायक श्री सोनी ने लंबित कार्यो की तकनीतिक स्वीकृति, निविदा, अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने इत्यादि के निर्देश दिये। उन्होंने दक्षिण विधानसभा के सभी जोन आयुक्त से वार्ड पार्षदों से वार्डवार प्रस्ताव लेकर शासन को 1 माह के पूर्व प्रेषित करने का सुझाव दिया तथा आवागमन को ध्यान में रखते हुए बाजारों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। वार्डों से माडल विजन के साथ वार्डवार नए प्रस्ताव, रूपरेखा इत्यादि की जानकारी जोनवार तैयार करने तथा इसकी एक प्रति विधायक कार्यालय को उपलब्ध कराते हुए शासन को प्रेषित करें। पूर्व में शासन द्वारा स्वीकृत किये गए कार्यों को आगामी 6 माह के पूर्व समय सीमा में पूर्ण किये जाने के लिए निर्देशित किया।

वार्डों के गली मोहल्लों एवं उद्यानों के रख रखाव यथा लाईट, साफ सफाई, पेयजल इत्यादि पर भी उन्होंने चर्चा करते हुए टीमवर्क के साथ कार्य किये जाने एवं नियमित रूप से ध्यान रखे जाने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। 11 लाख 70 हजार रूपये की लागत से बनने वाले एक आंगनबाड़ी केन्द्र के संबंध में उक्त बैठक में दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत बनने वाले 8 नए सर्वसुविधायुक्त आधुनिक आंगनबाड़ी के निर्माण एवं प्रगति की समीक्षा भी की गई तथा समय सीमा में गुणवक्तायुक्त कार्य किये जाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य मनोज वर्मा, श्रीमती सरिता दुबे, अमर गिदवानी, जोन अध्यक्ष 6 बद्रीप्रसाद गुप्ता, जोन अध्यक्ष 4 मुरली शर्मा, जोन अध्यक्ष 5 अंबर अग्रवाल, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी याकूब कुजुर, सहायक अधिकारी क्षिप्रा जैन, जोन आयुक्त 6 हितेन्द्र यादव, जोन आयुक्त 5 क्षीर सागर नायक, जोन के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित हुए।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18