घोड़ागांव हाई स्कूल में स्वामी विवेकानंद पर प्रेरक व्याख्यान

“युवाओं का सशक्तिकरण: स्वामी विवेकानंद का दृष्टिकोण”

घोड़ागांव। शासकीय हाई स्कूल घोड़ागांव ने सोसाइटी फॉर इम्पावरमेंट के सहयोग से एक प्रेरक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका विषय था “युवाओं का सशक्तिकरण: स्वामी विवेकानंद का सशक्त भारत का दृष्टिकोण”। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य श्री डी.डी. पांडेय ने की।

मुख्य वक्ता डॉ. रूपेन्द्र कवि (मानव वैज्ञानिक, साहित्यकार एवं उप सचिव – राजभवन छत्तीसगढ़) ने अपने व्याख्यान में स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवाओं के आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता और राष्ट्र निर्माण से जोड़कर विस्तार से समझाया। डॉ. कवि के प्रेरक शब्दों ने छात्रों में देशभक्ति और नेतृत्व की भावना को और प्रबल किया।

कार्यक्रम की विशेष अतिथि श्रीमती सोनिका कवि (साहित्यकार) थीं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता में 20 छात्रों ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जबकि अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। समापन अवसर पर छात्रों को बिस्किट वितरित किए गए और सहयोग देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय परिवार की ओर से श्री सिंह (शिक्षक) ने आभार व्यक्त किया।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18