प्रदेश भर से जुटेंगे बंगाली समाज के प्रतिनिधि
रायपुर, 16 जनवरी। सेव बंगाल-सेव इंडिया मुहिम के अंतर्गत राजधानी रामपुर में कल 17 जनवरी को राज्य स्तरीय हिंदू बंग सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन वीआईपी रोड स्थित स्वामी परमानंद अकादमी में आयोजित होगा, जिसमें छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न जिलों से बंगाली समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
इस सम्मेलन के मुख्य वक्ता पद्मश्री स्वामी कार्तिक महाराज होंगे, जिन्हें देशभर में हिंदू हृदय सम्राट के रूप में जाना जाता है। वे हिंदू राष्ट्र की अवधारणा को लेकर अपनी सशक्त और प्रभावशाली विचारधारा के लिए प्रसिद्ध हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय सरसंघचालक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सैना होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल के प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता एवं कानूनविद् देबोजित सरकार की उपस्थिति रहेगी।
सेव बंगाल-सेव इंडिया मुहिम के तहत आयोजित इस सम्मेलन में रायपुर के साथ-साथ सूरजपुर, चिरमिरी, अंबिकापुर, बिलासपुर, भिलाई, दुर्ग, पखांजूर, कांकर, जगदलपुर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों से बंगाली समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पश्चिम बंगाल में हिंदू बंगालियों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विरोध दर्ज करना, समाज को संगठित करना तथा सांस्कृतिक, सामाजिक और वैचारिक एकता को सुदृढ़ करना है।
सुबह 9 बजे से प्रारंभ होने वाले इस सम्मेलन में दिनभर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत बंगाली समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को मरणोपरांत सम्मान भी प्रदान किया जाएगा।
सेव इंडिया-सेव बंगाल मुहिम के फाउंडर मेंबर गोपाल सामन्तो, विवेक वर्धन, तरुण वैद्य और महादेव महतो ने बंगाली समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में उपस्थित होने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पह सम्मेलन बांग्ला भाषा और बंगाली समाज के गौरवशाली इतिहास को मिटाने के प्रयासों के खिलाफ सामूहिक आवाज है। आवश्यकता पड़ने पर छत्तीसगढ़ से बंगाली समाज के लोग पश्चिम बंगाल की हर गली-कूचे तक पहुंचकर अपना शांतिपूर्ण लेकिन पुरजोर विरोध दर्ज कराएंगे और हिंदू बंगालियों की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

