राज्यपाल को प्रतिनिधि मंडल ने महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में शामिल होने आमंत्रण दी

रायपुर : राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को आगामी माह गरियाबंद में आयोजित होने वाले महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण प्रतिनिधि मंडल ने दी। आज राजभवन में सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री श्रीमती फूलबासन बाई यादव ने सुश्री उइके को सम्मेलन की विस्तार से जानकारी दी। श्रीमती फूलबासन ने बताया कि महिला सम्मेलन में महिलाओं को रोजगार संबंधी गतिविधियों से जोड़ने के अलावा स्वच्छता संबंधी जागरूकता के बारे में जानकारी दी जाएगी।

गरियाबंद में लड़कियों एवं महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए भी राजनांदगांव से प्रशिक्षक भेजे जाएंगे। सम्मेलन में महिला स्वसहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। राज्यपाल ने महिला सशक्तिकरण सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधिमण्डल में श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, श्रीमती धनवती यादव, श्रीमती रजनी रजक, सुश्री मोना सेन, श्रीमती सीमा कौशिक, श्रीमती मधुबाला रात्रे, श्री रमेश यादव भी शामिल थे।