डीईओ आफिस में आगजनी की न्यायिक जांच हो – कांग्रेस

भ्रष्टाचार छिपाने के लिये आगजनी तो नहीं कराई गयी

रायपुर/19 जनवरी 2026। डीईओ ऑफिस में हुई आगजनी की न्यायिक जांच की जानी चाहिये। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सरकार विभागीय जांच करवा कर मामले की लीपापोती करना चाह रही है। इस आगजनी में बताया जा रहा अनेको महत्वपूर्ण फाइलें जली है। मिड्डे मिल, प्राइवेट स्कूलों को अनुदान, मदरसों को अनुदान, विभागीय पदोन्नति एवं अनेक निर्माण कार्यो, जैसे विषयों की फाईले जली है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि सरकार में बैठे हुये लोगों ने अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिये इस आगजनी को करवाया गया हो। भाजपा की सरकार बनने के बाद शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। इस मामले की हाईकोर्ट के वर्तमान जज की निगरानी में न्यायिक जांच कराई जानी चाहिये।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इसके पहले गुणवत्ता विहीन ट्रांसफार्मरों का साक्ष्य मिटाने के लिये सीएसईबी आफिस में भी आगजनी की गयी थी, उस मामले की जांच रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं हुई है। 2018 में भी भाजपा की रमन सरकार की विदाई के समय बड़े पैमाने पर अवंती विहार और बीटीआई मैदान में सरकार फाईले जलाई गयी थी। तत्कालीन मंत्रियों के घरों में भी फाईले जलाई गयी थी। आगजनी के नाम पर भ्रष्टाचार छुपाने का भाजपा का पुराना चरित्र है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18