रायपुर, 30जनवरी। दैनिक भास्कर समूह द्वारा आयोजित मेगा प्रॉपर्टी एक्सपो का आज भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मीनल चौबे जी ने की। वहीं क्रेडा सदस्य श्री राकेश पांडे जी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
यह मेगा प्रॉपर्टी एक्सपो तीन दिनों तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जमीन, मकान, दुकान सहित अन्य रियल एस्टेट एवं बिल्डिंग से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स एक ही मंच पर उपलब्ध कराए गए हैं।
शुभारंभ अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गजेन्द्र यादव जी ने कहा कि रायपुर जैसे तेजी से विकसित हो रहे शहर में दैनिक भास्कर समूह द्वारा एक ही छत के नीचे प्रॉपर्टी एक्सपो का आयोजन किया जाना सराहनीय पहल है। इससे राजधानीवासियों को जमीन, मकान एवं दुकान खरीदने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना घर हो और इस प्रकार के आयोजनों से आम लोगों को सही विकल्प चुनने में बड़ा लाभ मिलता है।
इस अवसर पर दैनिक भास्कर के स्टेट एडिटर श्री शिव दुबे जी एवं स्टेट हेड श्री देवेश सिंह जी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के नागरिकों, रियल एस्टेट डेवलपर्स और निवेशकों की सहभागिता देखी गई।
दैनिक भास्कर मेगा प्रॉपर्टी एक्सपो से राजधानी रायपुर के लोगों को रियल एस्टेट से जुड़ी जानकारी, विकल्प और बेहतर सौदे एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

