धरसींवा विधायक अनुज शर्मा और महापौर मीनल चौबे ने किया भूमिपूजन
रायपुर – आज धरसींवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 9 अंतर्गत लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 51 क्षेत्र में शीघ्र जोरा मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण कार्य राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत 60 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से किया जायेगा और वार्ड 51 क्षेत्र अंतर्गत पंजाब केसरी भवन के समीप नवीन सीसी रोड का निर्माण अधोसंरचना मद अंतर्गत 8 लाख 68 हजार रूपये की लागत से शीघ्र सुगम यातायात कायम करने किया जायेगा.
जोरा मुक्तिधाम में शेड निर्माण, बाउंड्रीवाल निर्माण, लैंड स्केपिंग सहित विविध आवश्यक सौंदर्यीकरण के नवीन कार्य होंगे. धरसींवा विधायक श्री अनुज शर्मा और नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने जोरा मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण और सीसी रोड निर्माण का कार्य नगर निगम लोक कर्म विभाग अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल, जोन 9 जोन अध्यक्ष श्री गोपेश साहू, वार्ड 51 पार्षद श्रीमती रेणु जयंत साहू सहित जोन 9 जोन कमिश्नर श्री अंशुल शर्मा सीनियर सहित अन्य सम्बंधित जोन 9 अधिकारियों, महिलाओं, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवकों, आमजनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के मध्य श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर भूमिपूजन करते हुए कार्यरम्भ किया
जोन 9 जोन कमिश्नर को तत्काल वार्ड 51 में नए विकास कार्य प्रारम्भ करवाकर सतत मॉनिटरिंग करते हुए जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु तय समयसीमा के भीतर उच्च स्तरीय गुणवत्ता का ध्यान रखकर प्राथमिकता के साथ पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित करवाने निर्देशित किया.
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

