
बलौदाबाजार अर्जुनी – छ ग मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का अप्रैल में होने वाले महाधिवेशन के आयोजन को लेकर केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा के नेतृत्व में  सुहेला पहुँचे केंद्रीय टीम ने स्थानीय 51 दुर्गोत्सव मैदान , मुख्य मंच व भवनों का निरक्षण किया ।
 बता दे कि 2 दिवसीय इस कार्यक्रम में पूरे छ ग से 1 लाख से  से अधिक कुर्मी स्वजाति पहुचेंगे जिसमे सम्मान समारोह , विवाह , सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे ।
 केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि महाधिवेशन के सफल आयोजन के लिए अनेको गांवो का प्रस्ताव हुआ है इससे समाज मे बढ़ती उत्सुकता से यह पता चलता है कि समाज एक मजबूती की ओर बढ़ रहा है , इस मजबूती से समाज को गर्व होता है ।   
          स्वजातियो ने हमेशा मार्गदर्शन दिया है उसी दिशा में कार्य करते हुए इस महाआयोजन को भी सफल बनाना है , प्रत्येक दिन 20 हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति इस आयोजन में होगी  उचित व्यवस्थाओ को देखते हुए स्थान चयन किया जाएगा ।
      सामूहिक विवाह के पंजीयन के लिए आग्रह करते हुए  समाज के द्वारा सामूहिक विवाह आयोजन में 108 जोड़ा का लक्ष्य रखा गया है , जिस प्रकार घर मे संस्कृति के अनुरूप हल्दी , मायान, व बारात का कार्यक्रम संम्पन्न होता है ठीक उसी प्रकार हम अधिवेशन पर आयोजित करने का प्रयास रहेगा ।
 केंद्रीय विवाह प्रभारी दुर्गा टिकरिया व राजप्रधान भुनेश्वर वर्मा ने भी बैठक को सम्बोधित किया ।
             विधवा विवाह को लेकर कर रहे प्रयास – 
 स्थल निरीक्षण के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि समाज मे कई माता – बहने विधवा है , जिनका सम्मान पूर्वक घर बसाना हमारा उद्देश्य है इससे हर समाज के लोगो को प्रेरणा मिलेगी और महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा पाएंगी । 
  स्थल निरीक्षण में ये रहे मौजूद – 
 केंद्रीय उपाध्यक्ष केके नायक , केंद्रीय विवाह प्रभारी दुर्गा टिकरिया , केंद्रीय महामंत्री रघुनंदन वर्मा , खोडस कश्यप चुनाव प्रभारी , केंद्रीय युवाध्यक्ष कपिल कश्यप, अर्जुनीराज राजप्रधान भुनेश्वर वर्मा , कार्यालय सचिव किशोर वर्मा, राजमंत्री गोपाल वर्मा , संरक्षक गोपाल वर्मा , ओमप्रकाश बघेल , निरंजन वर्मा , संतोष नायक, सेवाराम वर्मा , संतोष वर्मा , गज्जू वर्मा , घनश्याम वर्मा , केंद्रीय युवा मीडिया प्रभारी दीपक वर्मा सहित स्वजाति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18


 
                     
                    