एनएसएस का सात दिवसीय विशेष कैम्प समाप्त

स्वयंसेवकों के माध्यम से आम लोगों तक पहुँचाएंसरकार की योजनाएँ: प्रो. केशरीलाल वर्मा

रायपुर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की संगठन व्यवस्था में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का राज्य स्तरीय सात दिवसीय विशेष कैम्प का शुक्रवार को समापन हुआ। इस अवसर पर रविवि के कुलपति प्रो. केशरी लाल वर्मा  ने स्वयंसेवकों के माध्यम से सरकारी योजनाओं को आम जनता  तक पहुँचाने का आव्हान किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना, जिला रायपुर के जिला संगठक डॉ. एल.एस. गजपाल ने बताया कि शुक्रवार 4 मार्च को विशेष कैम्प का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केशरी लाल वर्मा थे। अध्यक्षता हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग की कुलपित प्रो. अरुण पलटा ने की। अन्य सम्मानीय अतिथियों में डॉ समरेंद्र सिंह राज्य एनएसएस अधिकारी व पदेन उपसचिव उच्च शिक्षा विभाग, सैम सुधीर बंदी, विशेष संचार अधिकारी यूनिसेफ छत्तीसगढ़, हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ.आर पी अग्रवाल, स्वामी विवेकानंद तकनीकी यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. डी. एल. रघुवंशी तथा  राज्य स्तरीय शिविर की संगठन व्यवस्था प्रमुख कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नीता वाजपेयी पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी  उपस्थित रहीं।  इस अवसर  पर कुलपति प्रो. केशरी लाल वर्मा ने कहा कि  शासन की जो योजनाएं होती है उसे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के माध्यम से समाज तक पहुँचाया जा सकता है ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ उठा सकें।

समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग की कुलपति प्रो. अरुणा पलटा ने कहा कि भारतवर्ष में युवा ही देश की शक्ति है और युवाओं पर ही देश की निगाहें टिकी हुई हैं इसलये युवाओं को अपने कौशल का विकास करना चाहिए। उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि हमें अपने जीवन मे हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए प्रयास करने से कोई काम कठिन नही होता है। यूनिसेफ से सैम सुधीर बंदी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना ही एक मात्र ऐसी योजना है जो पूरे भारत वर्ष में समाज सेवा व सहयोग के लिए जानी जाती है। इसके पूर्व शिविरार्थियों को योगा, प्राणायम, ध्यान की गतिविधियाँ कराई गईं। राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. समरेंद्र सिंह ने कहा कि जीवन में योग  व प्राणायाम का विशेष महत्व है. इससे हमारा शरीर विभिन्न रोगों से मुक्त होता है।

समापन समारोह में विभिन्न विश्वविद्यालयों के  कार्यक्रम अधिकारीगण  जिला संगठक व कार्यक्रम समन्वयक ने मुख्य अतिथियों का शाल-श्रीफल, बैच व पौधा भेंट कर स्वागत किया। डॉ समरेंद्र सिंह ने समारोह में शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। योग प्रशिक्षक हितेश तिवारी का शाल और श्रीफल  भेंट कर सम्मानित किया गया।  गरियाबंद के स्वयंसेवक ने राज्य रासेयो अधिकारी डॉ. समरेंद्र सिंह को स्व हस्तनिर्मित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा भेंट की। गणतंत्र दिवस परेड शिविर-2022  में सहभागिता की कार्यक्रम अधिकारी स्नेहा थवाईत ने राज्य रासेयो अधिकारी डॉ समरेंद्र सिंह को शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आर पी अग्रवाल कार्यक्रम समन्वयक हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी, दुर्ग ने तथा आभार प्रदर्शन  डॉ नीता वाजपेयी कार्यक्रम समन्वयक पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर ने किया।