नारायणपुर के मलखम्भ खिलाड़ियों ने अकादमी की घोषणा पर मुख्यमंत्री का जताया आभार

बजट में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने नारायणपुर में मल्लखम्भ अकादमी खोलने की घोषणा की

रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा बजट में नारायणपुर जिले में मल्लखम्ब अकादमी खोलने की घोषणा की गई है। इस घोषणा के बाद नारायणपुर में मल्लखम्भ के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त उत्साह है। मल्लखम्भ के खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी ने 1 साल पहले हमसे जो वादा किया था आज उन्होंने पूरा कर दिया है। यहां मल्लखम्भ
अकादमी खुल जाने से हम अपने राज्य का नाम देश- विदेश में रोशन कर सकेंगे . अब हमको यहां अच्छी डाइट मिलेगी जिससे हमारे प्रदर्शन में और भी सुधार होगा . इनडोर स्टेडियम बन जाने से हम लोग अच्छी प्रैक्टिस भी कर पाएंगे . हम सभी मुख्यमंत्री जी के इस निर्णय के लिए उनको हार्दिक धन्यवाद देते हैं ।