कोरिया: पुलिस अधीक्षक कोरिया प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुरू किए गए महिला सुरक्षा जागरूकता सप्ताह अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की कार्यक्रम के अंतर्गत आज थाना मनेंद्रगढ़ क्षेत्र अंतर्गत जनपद सभागार कक्ष में महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के द्वारा निर्धारित की गई थी कार्यक्रम में महिला प्रतिनिधियों के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता की । पुलिस विभाग की ओर से कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री राकेश कुमार कुर्रे के द्वारा किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा शुरू महिला सुरक्षा ऐप अभिव्यक्ति के विषय में जागरूक किया गया बारी बारी से सभी अतिथियों ने नारी सशक्तिकरण महिला जागरूकता ऐप से समस्या का समाधान एवं अन्य बातों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान ही पत्रकार साथियों द्वारा भी अभिव्यक्ति एप के बारे में जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम में उपस्थित महिला पुलिस वालंटियर मधु दीवान द्वारा सभी को अभिव्यक्ति ऐप कैसे डाउनलोड किया जाता है व इसका उपयोग कैसे किया जाता है इसकी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण एवं समाज में स्वावलंबी जीवन व्यतीत करने वाली चाय बेचकर अपना जीवन यापन करने वाली महिला सारिका सोनी का सम्मान किया गया तथा सर्वाधिक अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड करने वाले 3 महिला पुलिस वालंटियर का भी सम्मान किया गया कार्यक्रम के अगले दौर में एक जागरूकता रैली निकाली गई जो पीडब्ल्यूडी चौक से शुरू होकर थाना मनेंद्रगढ़ पहुंची । थाना मनेंद्रगढ़ में अभिव्यक्ति ऐप से संबंधित एक केक का निर्माण कराया गया था जो पूरे कार्यक्रम में सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र रहा । पूरे कार्यक्रम दौरान महिला पुलिस वालंटियर ने उपरोक्त केक वह सेल्फी स्टैंड के साथ खूब सारी सेल्फी ली ।
अंत में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर द्वारा केक काटकर संपूर्ण कार्यक्रम का समापन किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में पत्रकार साथियों के अलावा लगभग 50 की संख्या में महिला पुलिस वालंटियर एवं थाना मनेंद्रगढ़ के स्टाफ उपस्थित रहे।