बलौदाबजार में राज अधिवेशन के तैयारियों की ब्यवस्था के संबंध बैठक रखी गई।

बलौदा बाजार /सैहा /गूमा–मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज छात्रावास भवन बलौदाबजार में राज अधिवेशन के तैयारियों की ब्यवस्था के संबंध बैठक रखी गई जिसमें आमंत्रण और प्रचार प्रसार तथा पंडाल,भोजन,मंच जन संचालन अतिथियों के स्वागत पश्चात आमंत्रित अतिथियों के उद्बोधन संबोधन आदि राज अधिवेशन के संपूर्ण ब्यवस्था की जिम्मेदारी के सबंध में प्रभार सौंपी गई,जहां पुर्व राजप्रधान मोतीलाल वर्मा, केंद्रीय चुनाव अधिकारी खोड़सराम कश्यप, ब्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेंद्र वर्मा राज प्रधान धर्मेंद्र सरसीहा,राज मंत्री ज्ञानेशु प्रशन्न वर्मा,नगर अध्यक्ष नरसिंह वर्मा, छात्रावास प्रभारी गणेश बघमार, प्रचार प्रसार प्रभारी हेमंत टिकरिहा, महेश वर्मा,टी.पी.वर्मा,खूबचंद सरसीहा,देवेश वर्मा,आदि के उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।