बलौदाबाजार अर्जुनी। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज व बलौदा बाजार राज के 4 वां वार्षिक अधिवेशन स्व.जनक राम वर्मा (अधिवक्ता) सभा स्थल में 20 मार्च रविवार को आयोजित हुआ। जिसमें केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा, राज प्रधान धर्मेंद्र सरसिंहा,जिला पंचायत सदस्य आदिति बघमार,डा.केके नायक, रघुनंदन लाल वर्मा,कौशिल्या वर्मा,और पदाधिकारियों व स्वजातिय के उपस्थिति में ग्राम रावन के योग शिक्षक दीपक कुमार वर्मा को 100 से अधिक नि: शुल्क योग शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान,स्थानीय स्कूल में विगत कई वर्षों से योगाभ्यास,प्रथम योग प्रचारक जिला बलौदा बाजार, कोरोना काल में आनलाईन योग प्राणायाम सीखाया, आयुर्वेद औषधि के लिए लिए लोगों को जागृत कर रहे हैं।
वर्तमान में “छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य ब्रांड एंबेसडर”, केन्द्रीय युवा मीडिया प्रभारी, “छत्तीसगढ़ योग प्रशिक्षित संघ प्रदेश मीडिया प्रभारी “व छत्तीसगढ़ मानस संगठन सिमगा ब्लाक मिडिया प्रभारी जो योग के साथ-साथ श्री राम मानस व , स्थानीय श्री बाबा देव धाम मंदिर प्रचार प्रसार और विविध कार्यों में ,उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने हेतु सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के लिए बुजुर्ग आत्मा राम वर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ,खोडश वर्मा,समाज सेवी टंक राम वर्मा, राज प्रधान भुनेश्वर वर्मा, महिला अध्यक्ष इश्वरी वर्मा, युवाध्यक्ष कपिल कश्यप, डा. के एन मढ़रिया , हेमन्त टिकरिहा योग आध्यात्म,देवेश वर्मा,महेश वर्मा, ओमप्रकाश बघेल ,भानु वर्मा,जितांशु, ज्ञानेशु प्रसन्न, रुपेश वर्मा(अर्जुनी) सरपंच माधुरी संतराम वर्मा,नीलकंठ,नरेश धुरंधर, घनश्याम वर्मा,दिनेश वर्मा,वरुण, हुलास वर्मा, नारायण,मनु बघमार,प्रदीप बघमार,धनीराम साहु, द्वारिका प्रसाद वर्मा, दिलीप वर्मा, योगाचार्य अनिल चंद्राकर, कोमेश साहु, रूद्रशंकर वर्मा, डा.नम्रता, फार्मासिस्ट श्यामसुंदर,इनु राम, राजेश मानसरोवर, चन्द्र प्रकाश वैष्णव,वीरेंद्र,वेद,कपिल,खेलावन, तेज बहादुर,चतुर कुमार,प्रवीण,विजय, सालिक सिंह ठाकुर,दिलेश्वर मढरिया, परमेश्वर वर्मा,राजु सेन, त्रिलोचन वर्मा, सदविप्र समाज सेवा गौरखेड़ा धाम ,योग समिति बलौदा बाजार , सहित हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।