राज्य के 90 विधायकों को सौंपा जा रहा 11 सूत्रीय मांगपत्र

अर्जुनी। छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ, जिला बलौदाबाजार के डिग्री डिप्लोमाधारियों के द्वारा भाटापारा विधानसभा के विधायक शिवरतन शर्मा जी को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया, जिसके अनुसार योग को नई शिक्षा नीति में लागु करने की मांग के साथ-साथ स्कूलों में योग शिक्षकों की भर्ती की मांग है। जिला बलौदाबाजार उपाध्यक्ष रश्मि वर्मा, भाटापारा विकासखंड अध्यक्ष जीवन यादव सहित सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा। छत्तीसगढ़ योग शिक्षक संघ द्वारा लगातार योग-योग्यताधारियों के स्थायी रोजगार के लिए पहल किया जाता रहा है। राज्य संघ द्वारा राज्य के 90 विधायकों को 11 सूत्रीय मांग पत्र अलग अलग जिलाध्यक्षो के द्वारा दिया जा रहा है। यह 11 सूत्रीय मांगपत्र योग-योग्यता धारियों का भविष्य है। राज्य में योग के योग पाठ्यक्रम के लिए अनेक विश्विद्यालय व महाविद्यालय में योग के अनेक कोर्स संचालित है लेकिन योग की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए योग में रोजगार उपलब्ध नही है। अब राज्य भर के योग-योग्यताधारी इस योग-आंदोलन में कूद पड़े है।