राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम ने छत्तीसगढ में मनरेगा का 350 करोड का मेटेरियल पेमेंट नहीं दिए जाने का मामला पर केन्द्र सरकार को घेरा

राज्यसभा मे फूलों देवी नेताम ने बच्चों में कैंसर के बढ़ते मामलों पर आवाज चिंता व्यक्त कि.

रायपुर 24/03/2022 राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने राज्यसभा में विशेष उल्लेख नियम के तहत बच्चों में कैंसर के बढते मामलों पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत में कैंसर के कुल मामलों में बच्चों में कैंसर के कुल 5 प्रतिशत मामले हैं। इसमें भी बालकों में कैंसर के मामले ज्यादा हैं। इसमें भी देश के कुल मामलों के मुकाबले दिल्ली क्षेत्र में बालकों में कैंसर के मामले कहीं ज्यादा सामने आए हैं।*

श्रीमती नेताम ने कहा कि देश में 5 से 14 साल की उम्र के बच्चों में मृत्यु दर का नौवां सबसे बडा कारण कैंसर ही है। कैंसर की शुरूआती पहचान और सही समय पर इलाज नहीं होने के कारण छोटे बच्चों की मृत्यु हो जाती है और यदि कैंसर की पहचान हो भी जाती है तो महंगा इलाज होने के कारण ठीक नहीं हो पाते। अत्याधुनिक चिकित्सा संस्थानों में इलाज कराने वाले बच्चों के जीवित रहने की दर पांच साल के दौरान 75 से 80 फीसदी देखी गई है, जहां पूर्ण प्रशिक्षित और अनुभवी बाल कैंसर विशेषज्ञों द्वारा इलाज किया जाता है।

श्रीमती नेताम ने केन्द्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि बच्चों में कैंसर के मामलों की रोकथाम के लिए एक व्यापक योजना बनाई जाए। अत्याधुनिक चिकित्सा संस्थानों की स्थापना की जाए जहां पर गरीब बच्चों का अनुभवी चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जाए।

राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने राज्यसभा में शून्य काल के तहत छत्तीसगढ में मनरेगा का 350 करोड का मेटेरियल पेमेंट नहीं दिए जाने का मामला उठाया श्रीमती नेताम ने कहा कि केन्द्र से फंड नहीं मिलने के कारण छत्तीसगढ में मनरेगा के 350 करोड का मेटेरियल पेमेंट पेंडिंग हैं। इसके अलावा मनरेगा शाखा के कर्मचारियों का पिछले तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है जो करीब 20 करोड रूपए है। इसके अलावा आकस्मिक निधी का भी भुगतान नहीं हो रहा है। मनरेगा में अगस्त 2021 यानी 7 माह से लेबर पेमेंट के लिए बिल एंट्री हो चुकी है, लेकिन केन्द्र की गाइड लाइन के तहत मनरेगा में सिस्टम को रीट माॅडल पर अपडेट किया जा रहा है। यह सिस्टम जब तक अपडेट नहीं होगा तब तक सरकार पेमेंट नहीं देगी और फंड ट्रांसफर ऑर्डर नहीं हो पाएगा।*

श्रीमती नेताम ने कहा कि पुरानी भुगतान प्रक्रिया में यदि बदलाव करना था तो सिस्टम को पहले ही अपडेट कर लेना चाहिए था। कार्य में व्यवधान करना तो नई प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होता है। भुगतान का रीट मॅाडल अपडेट होता रहेगा, इससे गरीब मजदूर प्रभावित नहीं होना चाहिए।

श्रीमती नेताम ने केन्द्र सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ में मनरेगा के मेटेरियल पेमेंट के 350 करोड, कर्मचारियों के वेतन का 20 करोड और आकस्मिक निधि का शीघ्र भुगतान किया जाए तथा भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए पहले से ही कार्ययोजना बनाकर नवाचारों को अपनाया जाए।