महापौर के जन चौपाल में पहले ही दिन फरियादियों की लगी कतार

रायपुर ।महापौर एजाज ढेबर ने कोरोना काल के कारण थमी जन चौपाल 2 साल बाद पुनः शुरुवात की। जन चौपाल के लगने से लोगों बहुत सरल सुविधा मिली आपकी बात महापौर अपने जनप्रतिनिधि से रूबरू होकर मिलती है समस्या बताने पर तत्काल उसका निवारण होता है। बहुत से लोगो के व्यक्तिगत कार्य भी यहां सरलता से पूर्ण हो रहे। आज महापौर एजाज से सैंकड़ों लोगों ने मुलाकात कर अपनी समस्याएं सुनाई और उनका निवारण तुरंत हुए जिनसे लोगो में मुस्कान दिखने लगी और उनकी उम्मीदों में खरा देख महापौर का आभार व्यक्त किया

महापौर द्वारा तुहर द्वार तुहर सरकार अभियान चलाया था उसी अभियान के तहत लोगो के त्वरित कार्य जन चौपाल में हो रहे ।