प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी के औचक निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर, एक्सरे मशीन को 1 सप्ताह के भीतर शुरू किए जाने के दिए निर्देश’’ओपीडी और दवाइयों के स्टॉक संधारण में लापरवाही पर मेडिकल ऑफिसर को नोटिस जारी करने के निर्देश’’निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रगति की जांच कर गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य जल्द पूर्ण कराने के दिए निर्देश’
कोरिया 30 मार्च 2022/कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री कुणाल दुदावत ने बुधवार को तहसील क्षेत्र केल्हारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ओपीडी में सुबह और शाम की पंजी अलग-अलग नहीं किए जाने एवं औषधि कक्ष में जांच के दौरान दवाएं लेने वालों की पंजी संधारण नहीं होने के संबंध में एवं अन्य व्यवस्थाओं में लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर श्री शर्मा ने मेडिकल ऑफिसर डॉ.एम.सिंह को फटकार लगाई एवं उन्हें नोटिस देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र में मेडिसीन स्टॉक, रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड, वैक्सीनेशन रूम, रजिस्ट्रेशन रूम, लैब एवं वार्ड का अवलोकन किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती से मरीजों से बात की और स्वास्थ्य सुविधाओं पर फीडबैक लिया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई एवं शौचालयों की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
’आगामी 1 सप्ताह में एक्सरे मशीन शुरू किए जाने के दिए निर्देश-’
समाधान तुंहर दुआर शिविर में ग्रामीणों में कलेक्टर के समक्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित एक्सरे मशीन को शुरू कराने की मांग रखी। ग्रामीणों की मांग पर त्वरित संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने स्वयं निरीक्षण कर सीएमएचओ से फोन पर बात की एवं एक्सरे मशीन को 1 सप्ताह के भीतर शुरू किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल ऑफिसर को जल्द ही लैब टेक्नीशियन नियुक्त किए जाने तथा आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए।
’निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रगति की जांच कर गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य जल्द पूर्ण कराने के दिए निर्देश’
कलेक्टर श्री शर्मा ने केल्हारी में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने कहा मरीजों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का ध्यान रख निर्माण कार्य जल्द पूर्ण किए जाएं एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे।