राम पथ वनगमन निर्माण भाजपा को करारा जवाब – मोहन मरकाम
रायपुर /खैरागढ़/3अप्रैल 2022 : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्टार प्रचारक मोहन मरकाम ने प्रत्याशी यशोदा नीलांबर वर्मा के साथ धारिया, आमगांव, गोपालपुर, कोडका, सिलपट्टी, पद्मावतीपुर, खपरी उदयपुर, कोटरा, सुराडबरी में जनसंपर्क अभियान कर कांग्रेस सरकार के नीतियों को देखते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
कांग्रेस के स्टार प्रचारक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा के लोग भगवान राम के नाम पर सिर्फ राजनीतिक रोटी सेके हैं हमने उनके कुशासन भृष्टाचारी सरकार को भी 15 साल देखा है जो भगवान राम के नाम से सत्ता तो हासिल करती थी लेकिन छ ग में भगवान राम अपने वनवास के समय किन-किन स्थानों से गुजरे थे उन स्थानों को संवर्धित करना तो छोड़ उन स्थानों को चिन्हित करने की भी कार्ययोजना नहीं बना पाए थे
आज छ ग में भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने एक समग्र योजना लागू कर माता कौशल्या के मायके छ ग को ऐतिहासिक धरोहर के रूप में स्थापित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है और भगवान राम ने वनवास के समय जिन जिन स्थानों से गुजरे थे उन स्थानों में निर्माण कार्य कांग्रेस सरकार ने की है और निरंतर करने के संकल्प साथ काम कर रही है भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है लोकसभा में चुनाव में भाजपा अच्छे दिन आएंगे खीर पुरी खाएंगे का नारा दिया था आज महंगाई रूपी अच्छे दिन में खीर पुरी तो दूर पूड़ी बनाने का तेल भी महंगा हो गया है और महंगाई की मार से जनता त्रस्त है इसलिए आप सब भाजपा के बहकावे में ना आकर हमारी नारी शक्ति की प्रतीक बहन आप सब की बहू यशोदा नीलांबर वर्मा को भारी मतों से विजयी बनाएं और सेमीफाइनल में चौका लगाएं।
राजा देवव्रत सिंह के निवास ग्राम उदयपुर पहुंचने पर कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा नीलांबर वर्मा भावुक हो गई और राजा देवव्रत सिंह को याद करते हुए उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के संकल्प दोहराते हुए जनता से आशीर्वाद रूपी वोट की मांग की और कहा कि मुझे ग्राम पंचायत जिला पंचायत में आशीष मिला और अब आप सब के आशीर्वाद से विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़ की सेवा करना चाहती हूं और
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18