जेसीआई रायपुर कैपिटल लेड़ी विंग द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन सुभाष स्टेडियम मे किया गया

रायपुर। जेसीआई रायपुर कैपिटल लेड़ी विंग द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन सुभाष स्टेडियम मे किया गया। अध्यक्ष ईलेवन एवं सचिव ईलेवन के बीच मैच खेला गया , टॉस जीतकर सचिव टीना ढाबरे ने बल्ले बाज़ी करने का निर्णय लिया उनकी टीम ने 76 रन बनाये जिसमे साधना गुप्ता ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर 54 रन बनाये चुनौतीपूर्ण मैच मे अध्यक्ष स्मिता केडिया की टीम 70 रन ही बना पायी सचिव ईलेवन टीम विजयी रही साधना गुप्ता मैन ऑफ द मैच रही

इस आयोजन मे महिलाओ ने बड़ चड़ कर हिस्सा लिया बहुत सी महिलाएं यह क्रिकेट मैच पहली बार खेल रही थी वे काफी उत्साहित थी उत्कृष्ठ खिलाडियों को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पवन अग्रवाल, अमिताभ दुबे, शरद अग्रवाल, पुष्पेंद्र सचान, श्रीकांत पारख, रोमिल जैन, मुकेश केडिया, सोनम जैन, विभा सिंह, आरती यादव, संगीता राठौर, सौम्या डागा, मोनिका खरे नेहा जैन आदि उपस्थित थे।