संभाग स्तरीय जनजातीय नृत्य प्रतियोगिता का हुआ समापन

करमा में मैनपाट,शैला में सूरजपुर, सरहुल में जशपुर, कुडुख में जशपुर सोंदों में बलरामपुर और पहाड़ी कोरवा डमकच नृत्य में लुण्ड्रा ने मारी बाजी

अम्बिकापुर: जनजातीय संस्कृति के संरक्षण संवर्धन एवं व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से जनजातियों में प्रचलित नृत्य शैली के प्रदर्शन हेतु संभाग स्तरीय जनजातीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन अम्बिकापुर के राजमोहिनी भवन में आदिम जाति कल्याण विभाग सरगुजा द्वारा आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता में शामिल होने संभाग भर के नर्तक दलों के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई विजेता टीम को राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा इस प्रतियोगिता कुल 12 दलों ने भाग लिया जिसमे मैनपाट विकासखंड के सुपर स्टार करमा पार्टी डांगबुड़ा ने बाजी मारी। शैला नृत्य में सूरजपुर जिले के शिव शक्ति शैला दल, सोंदों में बलरामपुर ,पहाड़ी कोरवा डमकच में लुण्ड्रा के जमाली के दल, सरहुल में जशपुर जिले के आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य दल एवं कुडुख में भी जशपुर जिले ने पहला स्थान प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम में शामिल हुए सरगुजा कलेक्टर संजीव झा ने बताया की जनजातीय संस्कृति को प्रोत्साहित करने और उनके परंपराओं को बचाए रखने सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इसका विकास करने संभाग स्तरीय जनजातीय नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसमे सरगुजा संभाग के पांचों जिलों से नर्तक दलों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया , 12 नर्तक दलों में जीतने वाली टीम को राज्य स्तरीय जनजातीय नृत्य प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा और वह टीम अपने संभाग का नेतृत्व भी करेगा आज जितने वाली सभी टीम को सम्मानित भी किया जाएगा,,, सरगुजा कलेक्टर संजीव झा ने संभाग भर से आए सभी नर्तक दलों का उत्साह वर्धन कर इस नृत्य को संरक्षण कर ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत नृत्य को और बढावा देने की बात कही है