कोरिया जिले का मान बढ़ाया श्रीमती जेरमिना एक्का “उत्कृष्ट सेवा अवार्ड” से सम्मानित

कोरिया,अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ सह यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में राज्य मुख्यालय रायपुर में तारूण्य वार्ता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में गाइडिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालीं राज्य की 12 गाइडर्स को “एशिया पेसिफिक लीडरशिप अवार्ड” एवं गाइडिंग के क्षेत्र में “उत्कृष्ट सेवा अवार्ड” से सम्मानित किया गया। सरगुजा संभाग की प्रथम एल टी गाइड कोरिया जिले की जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) श्रीमती जेरमिना एक्का को “उत्कृष्ट सेवा अवार्ड” से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर राज्यसभा सदस्य श्रीमती छाया वर्मा, संसदीय सचिव व भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त श्विनोद सेवनलाल चन्द्राकर, राज्य सचिव कैलाश सोनी, यूनिसेफ के राज्य प्रमुख जॉब जकारिया, यूनिसेफ के ब्रांड एम्बेसडर व अभिनेता अनुज शर्मा उपस्थित थे। उत्कृष्ट सेवा अवार्ड प्राप्त कर जेरमिना एक्का ने कोरिया जिले के साथ साथ सरगुजा संभाग को गौरान्वित किया। 61 वर्ष की उम्र में उनके हौसले और जज्बा नये स्काउटर गाइडर के लिए अनुकरणीय है।उनके इस उत्कृष्ट उप्लब्धि पर जिला परिषद अध्यक्ष गुलाब कमरों विधायक भरतपुर सोनहत,जिला मुख्य आयुक्त अविनाश पाठक , जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता ,सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट सरगुजा संभाग शैलेन्द्र कुमार मिश्रा एवम प्राचार्य वेद प्रकाश मिश्रा सहित जिले के स्काउट गाइड परिवार ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर करीब 200 किशोरी बालिकाएं शामिल हुई जिसमें कोरिया जिले के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरमिरी की आठ गाइड पूनम शर्मा, साक्षी खटीक,गूंज,तंजीला परवीन, वर्षा रानी,सुमन सिंह ,आशा शर्मा एवं छाया केशरवानी ने अपनी बातें खुले मंच पर रखी और छत्तीसगढ़ी कोरिया करमा नृत्यप्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर राज्यस्तर पर कोरिया की अहम पहचान बनाये।