हिन्दू नववर्ष में भारतमाता की आरती हुई

भाटापारा :-सर्व हिंदू समाज के द्वारा स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव मनाते हुए हिंदू नव वर्ष में जय स्तंभ चौक पर भारत माता की आरती के साथ मनाया गया इस अवसर पर बड़ी तादाद में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ विद्या भारती संघ के संगठन मंत्री देव नारायण साहू ने कहा कि जब पूरा विश्व 1 जनवरी को नए वर्ष का आरंभ मानता है और हमारे देश में 31 दिसंबर की रात को 12:00 बजे नए वर्ष का जश्न मनाया जाता है उस मदहोशी में अपने देश की विस्तृत परंपरा को बनाए रखना अंधेरी रात में दीया जलाने के समान हैं लेकिन आप लोगों की जागरूकता से पिछले कई वर्षों से इस परंपरा को कायम रखने में हम अपने-अपने स्थान पर ल गे है यदि जापान ईरान चीन थाईलैंड कंबोडिया अपने देश की संस्कृति के अनुसार नया वर्ष मना सकते हैं तो हम भारतीय चैत्र शुक्ल प्रथमा को अपना नववर्ष मनाने में गुरेज क्यों करते हैं?
साहू ने आगे कहा कि वर्ष प्रतिपदा को विभिन्न प्रांतों में अलग-अलग नामों से मनाया जाता
इस उत्सव में नवसंवत के अतिरिक्त अन्य अनेक प्रसंग भी जुड़े हुए हैं इसी दिन सूर्योदय से ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना आरंभ की सम्राट विक्रमादित्य ने इसी दिन अपना राज्य स्थापित किया इन्हीं के नाम से विक्रमी संवत का प्रथम दिन प्रारंभ होता है शक्ति की आराधना मां दुर्गा की उपासना में नवरात्रों का प्रारंभ हमारे भारतीय नव वर्ष यानी वर्ष प्रतिपदा से होता है सिखों के द्वितीय गुरु गुरु अंगद देव जी का जन्म दिवस भी आज ही के दिन ही होता है धर्मराज युधिष्ठिर का राज्य से भी तथा सिंध के महान समाज रक्षक वरुण संत झूलेलाल का प्रकट उत्सव सिंधी नववर्ष चेटीचंड को मनाया जाता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक परम पूजनीय सरसंघचालक परम डॉ हेडगेवार बलिराम हेडगेवार जी की जयंती का जन्म दिवस भी आज ही है जिन्होंने सन 1925 में विजयदशमी के दिन संघ की स्थापना की थी और आज संघ सभी क्षेत्रों में कार्य कर रहा है आइए आज हम नवसंवत के दिन सब मिलजुल कर भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए कार्य करने का संकल्प लेवे
इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद वीणा साहू ने की इस दौरान पूर्व जिला संघचालक डॉ घनश्याम चौरे नगर संघचालक बिहारी अग्रवाल रामचंद सचदेव राम कुमार देवांगन मोहन शर्मा ,राम रतन शर्मा, भीख राम धुरंधर महाबल दास बघेल, ,श्रेणीक गोलछा, वल्लभ लहोटी, परिचय मिश्रा, नरेश अग्रवाल, दुर्गेश गुप्ता ,अभिषेक मिश्रा, नेस निर्मलकर, अविनाश शर्मा,प्रतिभा गुप्ता मृदुल मूंधड़ा, अनिल ,जैन प्रतिभा गुप्ता नीरा देवी साहू, चंद्रकला साय तेजराम साहू महेंद्र अग्रवाल वासु इडवानी आदि उपस्थित थे