सायबर सेल टीम ने 06 सट्टेबाजों को पकड़ा,53 हजार जब्त

भाटापारा:- जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर सायबरपुलिस टीम द्वारा बलौदाबाजार, लवन एवं कसडोल क्षेत्र में सट्टेबाजों पर एक साथ कार्यवाही करते हुए 6 सटोरियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जिनमेकसडोल क्षेत्र का सबसे बडा खाईवाल भीषम उर्फ कल्लू जायसवाल को भी पकड़ने में सफलता मिली है, पुलिस ने सट्टेबाजों से कुल ₹53,480 नगदी रकम जप्त किया है।
उपरोक्त सम्वन्ध में साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक उमेश वर्मा ने बताया कि मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में सायबर सेल बलौदाबाजार की टीमउपनिरी उमेश वर्मा, प्र.आरक्षक ओन्कार राजपूत, आरक्षक मुकेश तिवारी, सूरज राजपूत एवं मोहन मेश्राम की टीम द्वारा बलौदाबाजार, लवन एवं कसडोल क्षेत्र में सक्रिय सट्टेबाजों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 06 सटोरियो को गिरफ्तार किया गया है। टीम द्वारा विशेष रूप से कसडोल क्षेत्र का मुख्य खाईवाल भीषम उर्फ कल्लू जायसवाल को भी गिरफ्तार किया गया है। श्री वर्मा ने बताया कि कल्लू जायसवाल से टीम ने नगदी ₹40,000 एवं सट्टा पट्टी जप्त करते हुए पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की है।इन सभी सटोरियों से सट्टा-पट्टी एवं कुल नकदी रकम ₹53,480 जप्त किया गया है। जिन सटोरियों को पकड़ा गया है उनमें भीषम उर्फ कल्लू जायसवाल कसडोल ,कुशल घृतलहरे ग्राम पौसरी ,प्रशांत साहू लवन ,राहुल साहू लवन ,दिलेश्वर उर्फ जोशी साहू लवन और विमल कुमार पाठक निवासी लवन शामिल हैं।सायबर सेल प्रभारी ने बताया कि वरिस्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।