मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने चंदखुरी मंदिर में कौशल्या माता के किए दर्शन

रायपुर 08 अप्रैल 2022 : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे भगवान श्रीराम के ननिहाल और माता कौशल्या की जन्मभूमि चंदखुरी में दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस महोत्सव में नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज शिरकत की। मंत्री डॉ. डहरिया ने यहां चंदखुरी मंदिर में माता कौशल्या के दर्शन किए और उनसे आशीर्वाद लेते हुए प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की। मंत्री डॉ. डहरिया ने वहां नवरात्रि के अवसर ज्योति कलश के दर्शन भी किए।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार राम वन गमन पथ को विकसित कर रही है। इस कड़ी में सबसे पहले माता कौशल्या की जन्मभूमि चंदखुरी को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। राज्य सरकार की ओर से माता कौशल्या मंदिर का जीर्णोद्धार करने के साथ ही परिसर के सौदर्यीकरण का कार्य किया गया है। इसके पश्चात से यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक पहुंच रहे हैं।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18