जल जीवन मिशन नीति आयोग सलाहकार रामेश चौबे ने किया जल जीवन मिशन के कार्याे का निरीक्षण


कोरिया 18 अप्रैल 2022/
कोरिया जिले में गत रविवार को जल जीवन मिशन नीति आयोग सलाहकार श्री रामेश चौबे ने विकासखण्ड सोनहत के ग्राम कटगोड़ी एवं दूरस्थ ग्राम पोडी का निरीक्षण किया गया। इस मिशन के अंतर्गत ग्राम कटगोड़ी के उसनापारा एवं ग्राम पोडी में सोलर आधारित योजना के माध्यम से हर घर में जल प्रदान किया जा रहा है।
श्री चौबे ने शुद्ध पेयजल की उपलब्धता को देखकर सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामवासियों से स्वयं मुलाकात कर पेयजल का सही उपयोग करने की समझाईश भी दी। उन्होंने ग्रामवासियों को स्थापित नल कनेक्शन के समीप बागवानी विकसित करने की सलाह दी जिससे पानी भरने के दौरान बह जाने वाले जल का सदुपयोग हो सके और ग्रामवासियों को सब्जी, फल भी उपलब्ध हो सके। उन्होंने जल के बेहतर प्रबंधन के साथ ही ग्रामवासियों को ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के माध्यम से सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18