नगरीय प्रशासन मंत्री ने सरायपाली में 30.50 करोड़ रूपए के निर्माण विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया

रायपुर, 13 अक्टूबर 2021/ नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज महासमुंद जिले के सरायपाली में विभिन्न निर्माण एवं विकास के करीब 30 करोड़ 50 लाख रूपए कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इन कार्यों में जल आवर्धन, मंगल भवन, सामुदायिक भवन, तालाब सौन्दर्यीकरण, सीसी रोड और गौठान निर्माण सहित अन्य कार्य शामिल है।
मंत्री डॉ. डहरिया के सरायपाली पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न समाज के प्रमुख लोगों ने आत्मीय स्वागत किया। डॉ. डहरिया ने सरायपाली में जल आवर्धन योजना लागत 27 करोड़ रूपए, विभिन्न वार्डों में सीसी रोड, बाउण्ड्रीवाल एवं नाली निर्माण के करीब 1 करोड़ 43 लाख रूपए तथा सामुदायिक भवन लागत 20 लाख रूपए, तालाब सौन्दर्यीकरण एक करोड़ 24 लाख रूपए और पौनी-पसारी बाजार निर्माण के लिए 56 लाख रूपए के कार्यों का भूमिपूजन किया। इसी तरह से डॉ. डहरिया ने नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना के तहत 19 लाख रूपए, सर्व समाज मंगल भवन 1 करोड़ 50 लाख तथा 50 लाख रूपए की लागत से बनने वाले रैन बसेरा का उद्घाटन किया। उन्होंने क्षेत्रिय महिला स्व-सहायता समूह की हितग्राहियों को चेक प्रदान भी किए। इस अवसर पर बसना विधायक श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, महासमुंद जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुश्री शकुंतला पटेल सहित पंचायतों के प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।