कोण्डागांव : बेलमेटल हैण्डीक्राफ्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का छग हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

कोण्डागांव : छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा शिल्प नगरी परिसर चिखलपुटी में मंगलवार को छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड एवं विधायक नारायणपुर चन्दन कश्यप एवं जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम द्वारा बेलमेटल शिल्प पर आधारित हैण्डीक्राफ्ट तकनीकी प्रशिक्षण प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को 22 जनवरी 2022 तक संचालित किया जायेगा। इसके तहत् उत्कृष्ट 02 मास्टर क्राफ्ट्समेन द्वारा 20 प्रशिक्षार्थियों के समूह को 02 माह तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस कार्यक्रम में भेलवापदर पारा के शिल्पकारों द्वारा कौशल उन्नयन के उद्देश्य से हिस्सा लिया गया है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से हस्तशिल्प बोर्ड का उद्देश्य है कि ऐसे शिल्पकार जो कि बेलमेटल शिल्प में परम्परागत पुरानी डिजाईनों पर ही कार्य कर रहे हैं। उन्हें इस कार्यशाला के माध्यम से बाजार की मांग अनुरूप नवीन डिजाईनों एवं तकनीकों का ज्ञान प्रदाय कर उन्हें अपनी कलाकृति को उचित मूल्य प्राप्त कराकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा शिल्पनगरी में वृक्षारोपण भी किया गया। इस कार्यक्रम में सरपंच चिखलपुटी विजय शोरी सहित जिले के शिल्पकार उपस्थित रहे।